scorecardresearch
 

हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 489 अंकों तक उछाल 

सेंसेक्स 316 अंकों की तेजी के साथ 48,569.12 पर खुला. दोपहर 3.26 बजे के आसपास सेंसेक्स 489 अंकों की उछाल के साथ 48,742.72 पर पहुंच गया.  

Advertisement
X
शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद
शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरे निशान में रहा आज शेयर बाजार
  • अंत में सेंसेक्स 424 अंकों की तेजी के साथ बंद

शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान में रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स बुधवार सुबह सेंसेक्स 316 अंकों की तेजी के साथ 48,569.12 पर खुला. दोपहर 3.26 बजे के आसपास सेंसेक्स 489 अंकों की उछाल के साथ 48,742.72 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 424.04 अंकों की तेजी के साथ 48,677.55 पर बंद हुआ.  

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 108 अंकों की तेजी के साथ 14,604.15 पर खुला और दोपहर बजे 3.27 बजे के आसपास 14,637.90 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 121.35 अंकों की तेजी के साथ 14,617.85 पर बंद हुआ. 

सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान में देखे गए. निफ्टी बैंक, आईटी, फार्मा और पीएसयू बैंक सूचकांक में 1 से 4 फीसदी की तेजी ​देखी गई. 

रिजर्व बैंक के ऐलान 

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर चल रहा है. कई राज्यों में लॉकडाउन या लॉकडाउन जैसी स्थिति है. इसे देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को कुछ अहम ऐलान किए. उन्होंने कोविड से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 50 हजार करोड़ के किफायती लोन की व्यवस्था करने का ऐलान किया.

उन्होंने कहा कि 50 हजार करोड़ रुपये की नकदी कोविड से जुड़े हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए मिलेगी. इसके तहत बैंक वैक्सीन निर्माताओं, ​आयातकों, ऑक्सीजन सप्लायर्स, कोविड की दवाइयों के उत्पादक, अस्पतालों, पैथोलॉजी लैब आदि को लोन देंगे. 

Advertisement

रिजर्व बैंक गवर्नर के बूस्टर वैक्सीन से बाजार खुश नजर आया. रिजर्व बैंक के फाइनेंशियल बूस्टर से निफ्टी बैंक में निचले स्तरों से 500 अंकों की जोरदार रिकवरी देखने को मिली. फार्मा सेक्टर को मिले राहत से निफ्टी फार्मा इडेंक्स करीब 2 परसेंट उछला. 

भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट 73.86 पर खुला. रिजर्व बैंक के गवर्नर ने दूसरे दौर के लोन रीस्ट्रक्चरिंग योजना का ऐलान किया है. 

मंगलवार को भी आई थी तेजी 

मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए थे. सेंसेक्स 465.01 अंकों की तेजी के साथ 48253.51 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 137.70 अंकों की तेजी के साथ 14496.50 पर बंद हुआ. करीब 1374 शेयरों में तेजी और 1534 में गिरावट देखी गई. 

 

Advertisement
Advertisement