scorecardresearch
 

शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला थमा, BSE सेंसेक्स 514 अंक टूटा

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 436 अंक टूटकर 49,066.45 पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 514 अंक टूटकर 48,988.18 तक पहुंच गया.  मेटल इंडेक्स 2 फीसदी टूटा, जबकि बैंक और वित्तीय शेयर भी कमजोर दिख रहे हैं. 

Advertisement
X
शेयर बाजार में गिरावट (फाइल फोटो)
शेयर बाजार में गिरावट (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले कई सत्रों में खूब बढ़ा बाजार
  • आज सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट का रुख

शेयर बाजार में पिछले हफ्ते से ही जारी बढ़त का सिलसिला आज थम गया. मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 436 अंक टूटकर 49,066.45 पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 514 अंक टूटकर 48,988.18 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 340.60 अंकों की गिरावट के साथ 49,161.81 पर बंद हुआ.

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 153 अंक टूटकर 14,789.70 पर खुला. थोड़ी ही देर में निफ्टी 171 अंक टूटकर 14,771.40 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 91.60 अंकों की गिरावट के साथ 14,850.75 पर बंद हुआ. बैंकिंग एवं फाइनेंशियल, आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों पर दबाव देखा गया. पीएसयू बैंक मजबूत रहे. 

Sensex Chart

HSIL में 7 फीसदी की तेजी 

HSIL में आज 7 फीसदी की तेजी देखी गई है. कंपनी ने मार्च तिमाही में अच्छे नतीजों का प्रदर्शन किया है. इसका मुनाफा करीब 10 गुना बढ़कर  33.02 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. 

रुपया नरम 

भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की नरमी के साथ 73.48 पर खुला. सोमवार को रुपया 73.34 पर बंद हुआ था. 

सोमवार को आई थी तेजी 

गौरतलब है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के भयावह रूप लेने के बावजूद पिछले हफ्ते से शेयर बाजार में लगातार तेजी देखी जा रही थी. सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 290 अंकों की तेजी के साथ 49,496.05 पर खुला. दोपहर 1 बजे के आसपास सेंसेक्स 411 अंकों की उछाल के साथ 49,617.47 पर पहुंच गया. 

Advertisement

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 295.94 अंकों की तेजी के साथ 49,502.41 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 105 अंकों की तेजी के साथ 14,928.25 पर खुला और दोपहर 1 बजे के आसपास निफ्टी बढ़ते हुए 14,966.90 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 119.2 अंकों की तेजी के साथ 14,942.35 बंद हुआ. 

 

Advertisement
Advertisement