Share Market Update: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को सीमित दायरे के उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ. बाजार पर फार्मा और फाइनेंशियल सेक्टर के नुकसान का दबाव रहा. हालांकि ऑटो शेयरों ने बाजार को संभाल लिया, जिसके चलते अंतत: निफ्टी और सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद हुए.
बाजार पर आज प्री-ओपन सेशन से ही दबाव बना रहा. सेशन शुरू होने से पहले बाजार गिरावट में था, लेकिन खुलते ही यह करीब 0.20 फीसदी चढ़ गया. पूरे दिन बाजार में 100-120 अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा. बाजार बंद होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 85.88 अंक (0.14 फीसदी) की तेजी के साथ 61,308.91 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 52.35 अंक (0.29 फीसदी) चढ़कर 18,308.10 अंक पर बंद हुआ.
इससे पहले पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिली थी. शुक्रवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 12.27 अंक की मामूली गिरावट के साथ 61,223.03 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी महज 2.05 अंक नीचे 18,255.75 अंक पर रहा था. इसी के साथ लगातार पांच दिन की तेजी पर लगाम लग गई थी.
इस सप्ताह कई बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम जारी होने वाले हैं. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी जैसी कंपनियां शामिल हैं. बाजार पर इसका असर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा नए आईपीओ और कोविड महामारी की तीसरी लहर से भी बाजार की दिशा प्रभावित हो सकती है.
आज के कारोबार में एचसीएल टेक सबसे ज्यादा 5.89 फीसदी की गिरावट में रही. आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे बैंकिंग-फाइनेंशियल शेयर भी 1.53 फीसदी तक गिरकर बंद हुए. दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर सबसे ज्यादा 2.78 फीसदी बढ़कर बंद हुआ. महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी भी 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त में रहे.