scorecardresearch
 

Share Market Close: बैंकिंग, ऑटो सेक्टर ने शेयर बाजार को दिया ‘ग्रीन’ सिग्नल, सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद

Share Market Close: बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के रुख के साथ हुई और कारोबार समाप्ति तक Sensex और Nifty में ये बढ़त बनी रही. बैंकिंग और ऑटो सेक्टर की अधिकतर कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में रहे और सेंसेक्स करीब 620 अंक और निफ्टी करीब 183 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए.

Advertisement
X
सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद (Representative Photo : Getty)
सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद (Representative Photo : Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडसइंड बैंक के शेयर ने बिखेरी चमक
  • मारुति, टाटा मोटर्स के शेयर ग्रीन जोन में
  • जीडीपी, पीएमआई डेटा पॉजिटिव रहने का असर

Share Market Close: बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के रुख के साथ हुई और कारोबार समाप्ति तक Sensex और Nifty में ये बढ़त बनी रही. बैंकिंग और ऑटो सेक्टर की अधिकतर कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में रहे और सेंसेक्स करीब 620 अंक और निफ्टी करीब 183 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए. 

सेंसेक्स की सामान्य चाल

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स बुधवार को 57,365.85 अंक पर खुला. दिनभर कारोबार के दौरान इसकी चाल सामान्य रही. दिन में इसे 57,846.45 अंक के उच्च स्तर को छुआ वहीं सबसे निचले स्तर पर ये 57,346.78 अंक तक गिरा. कारोबार समाप्ति पर ये 619.92 अंक की बढ़त के साथ 57,684.79 अंक पर बंद हुआ. जबकि मंगलवार को सेंसेक्स करीब 195 अंक टूटकर 57,064.87 अंक पर बंद हुआ था.

निफ्टी में ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव से दूर रहा. बुधवार को मार्केट 17,104.40 अंक पर खुला. बाद में इसने 17,213.05 अंक के उच्च स्तर और 17,064.25 अंक के निचले स्तर को छुआ. वहीं कारोबार समाप्ति पर ये 183.70 अंक की बढ़त के साथ 17,166.90 अंक पर बंद हुआ. मंगलवार को निफ्टी करीब 70 अंक टूटकर 17,000 अंक के नीचे 16,983 अंक पर बंद हुआ था.

Advertisement

बैंकिग, ऑटो सेक्टर का ‘ग्रीन’ सिग्नल

बुधवार को शेयर बाजार को बैंकिग और ऑटो सेक्टर की कंपनियों के शेयर ने ‘ग्रीन’ सिग्नल दिया. इन सेक्टर की अधिकतर कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में रहे. सेंसेक्स में सबसे अधिक बढ़त इंडसइंड बैंक के शेयर में देखी गई. इसका शेयर 5.73% तक चढ़कर बंद हुआ. इसके बाद एक्सिस बैंक, एसबीआई का नंबर रहा.

आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी ग्रीन जोन में रहे. वहीं मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो के साथ-साथ टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टीसीएस के शेयर भी ग्रीन में जोन में बंद हुए.
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 22 कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन और 8 शेयर रेड जोन में बंद हुए. इसमें सबसे खराब प्रदर्शन डॉक्टर रेड्डी के शेयर का रहा जो 1.58% तक गिर गया. वहीं सनफार्मा, अल्ट्रासीमेंट के शेयर में भी गिरावट रही.

निफ्टी में छाया इंडसइंड बैंक

निफ्टी पर सबसे अधिक 5.83% की बढ़त इंडसइंड बैंक के शेयर ने हासिल की. इसके बाद जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और अडानी पोर्ट ने बाजी मारी. वहीं सबसे खराब प्रदर्शन सिप्ला के शेयर का रहा. ये 4.42% तक गिरकर बंद हुआ. वहीं डिविस लैब, अल्ट्रासीमेंट, डॉक्टर रेड्डी भी फिसड्डी रहे. निफ्टी की कुल 50 में से 35 कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में रहे.

Advertisement

निवेशकों का सावधानी भरा रुख

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron के चलते वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है. निवेशक भी सावधानी से पैसा लगा रहे हैं और शेयर बाजार की जगह सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं. हालांकि घरेलू बाजार पर विनिर्माण क्षेत्र के पीएमआई इंडेक्स, जीडीपी आंकड़े, जीएसटी कलेक्शन और कोर इंडस्ट्री की ग्रोथ के आंकड़े सकारात्मक रहने का असर पड़ा है और निवेशकों के इसे हाथों-हाथ लेने से शेयर बाजार में बढ़त का रुख देखा गया.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement