scorecardresearch
 

तगड़ा GMP...100 गुना सब्‍सक्राइब, क्‍या आपने भी इस IPO में लगाया है पैसा?

कोल्‍हापुर बेस्‍ड सरस्‍वती साड़ी डिपो 152 से 160 रुपये के प्राइस बैंड पर शेयर बेचेगा. रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स इस IPO के जरिए कम से कम 90 शेयर खरीद सकते हैं, जिसके लिए ₹14,400 की आवश्‍यकता होगी.

Advertisement
X
ये IPO करा सकता है शानदार कमाई
ये IPO करा सकता है शानदार कमाई

शेयर बाजार में एक और आईपीओ शानदार GMP के साथ लिस्‍ट होने के लिए तैयार है. इस IPO को निवेशकों का जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स भी मिला है. यह सरस्वती साड़ी डिपो IPO है, जिसका बुक बिल्ट इश्यू 160.01 करोड़ रुपये का है. यह इश्यू 65 लाख शेयरों के नए इश्यू का संयोजन है, जो कुल 104 करोड़ रुपये है और 35 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश कुल 56.02 करोड़ रुपये है. 

कोल्‍हापुर बेस्‍ड सरस्‍वती साड़ी डिपो 152 से 160 रुपये के प्राइस बैंड पर शेयर बेचेगा. रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स इस IPO के जरिए कम से कम 90 शेयर खरीद सकते हैं, जिसके लिए ₹14,400 की आवश्‍यकता होगी. SNII के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट (1,260 शेयर) है, जिसकी राशि ₹201,600 है और BNII के लिए यह 70 लॉट (6,300 शेयर) है, जिसकी राशि ₹1,008,000 है. 

कब खुला था ये आईपीओ 
सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ (Saraswati Saree Depot IPO) 12 अगस्त, 2024 को सदस्यता के लिए खुला था और 14 अगस्त, 2024 को बंद हो गया. सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ के लिए आवंटन शुक्रवार, 16 अगस्त, 2024 को होगा. सरस्वती साड़ी डिपो के शेयर बीएसई, एनएसई पर होंगे. यह मंगलवार, 20 अगस्त, 2024 को लिस्‍ट हो सकते हैं. यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है. 

Advertisement

लिस्‍टिंग पर हो सकती है बंपर कमाई
शेयर बाजार में लिस्‍ट होने से पहले यह आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स दिखा रहा है. कंपनी के शेयर 100 रुपये के प्रीमियम के संकेत दे रहे हैं. यानी अगर सरस्वती साड़ी डिपो के शेयर इस आधार पर लिस्‍ट होते हैं तो लिस्‍ट होते ही निवेशकों को हर शेयर पर 100 रुपये का मुनाफा होगा, जो प्राइस बैंड से  62.50% की उछाल है. इस प्रीमियम पर देखें तो इसके शेयर 260 रुपये पर लिस्‍ट हो सकते हैं. 

1 लॉट पर कितनी होगी निवेशकों की कमाई? 
अगर इस प्रीमियम पर अनुमान लगाया जाए तो 1 लॉट पाने वालों को हर शेयर पर 100 रुपये का मुनाफा होगा. चूकि एक लॉट में 90 शेयर हैं, ऐसे में 1 लॉट पाने वालों को 9000 रुपये का मुनाफा होगा. वहीं कुल निवेश किया गया पैसा 23,400 रुपये हो जाएगा. 

निवेशकों का जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स 
Saraswati Saree Depot IPO कुल 107.39 गुना सब्‍सक्राइब किया जा चुका है. रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने इसे 61.59 गुना सब्‍सक्राइब किया है. वहीं  QIB ने 64.12 गुना और NII ने इसे 358.47 गुना सब्‍सक्राइब किया है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement