scorecardresearch
 

Railway Stocks Crash: 51 फीसदी टूट जाएंगे ये 5 रेलवे स्‍टॉक्‍स, एक्‍सपर्ट्स बोले- बेच दीजिए... अब नहीं है दम!

कुछ सालों में रेलवे स्‍टॉक ने मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. सरकारी रेलवे स्‍टॉक्‍स में रेल विकास निगम (RVNL), इरकॉन इंटरनेशनल, RITES, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और इंडियन रेलवे टूरिस्‍म कॉर्पोरेशन (IRCTC) शामिल हैं.

Advertisement
X
Railway Stocks
Railway Stocks

कुछ महीने पहले रेलवे स्‍टॉक्‍स (Railway Stocks) में शानदार तेजी देखी जा रही थी, जिसके बाद निवेशक भी इन शेयरों पर खूब दांव लगा रहे थे. हालांकि अब इन स्‍टॉक में गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को भी रेलवे के शेयर दबाव में कारोबार करते हुए दिखाई दिए. RVNL से लेकर IRCTC के शेयर करीब 2 फीसदी तक टूट गए. हालांकि बुधवार को इन शेयरों में मामूली तेजी देखी जा रही है. 

कुछ सालों में रेलवे स्‍टॉक ने मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. सरकारी रेलवे स्‍टॉक्‍स में रेल विकास निगम (RVNL), इरकॉन इंटरनेशनल, RITES, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और इंडियन रेलवे टूरिस्‍म कॉर्पोरेशन (IRCTC) शामिल हैं. ये शेयर गिरावट से पहले 18-24 मंथ के दौरान 2100 फीसदी तक का रिटर्न दे चुके हैं. हालांकि अब इन शेयरों पर मुनाफावसूली हावी हो चुकी है, जिसे लेकर एक्‍सपर्ट्स ने भी अपना व्‍यू रख दिया है. एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि इन सरकारी कंपनियों के शेयर 50 फीसदी से ज्‍यादा टूट सकते हैं. 

कितना टूटेंगे RITES के शेयर? 
RITES Ltd के शेयरों ने पिछले दो साल में 230 फीसदी का रिटर्न दिया है. फरवरी में यह अपने 52 सप्‍ताह के हाई लेवल 826.15 रुपये प्रति शेयर पर थे. हालांकि अभी ये स्‍टॉक अपने हाई लेवल से 20 प्रतिशत नीचे 666 रुपये पर है. एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने इसे होल्‍ड रखने को कहा है और 660 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. 

Advertisement

आईआरसीटीसी शेयर 
IRCTC के 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 22 मई 2024 को 1,148.30 रुपये था. यहां से यह शेयर 20 प्रतिशत तक टूट चुका है. प्रभुदास लिलाधर ने कहा कि इंटरनेट टिकटिंग में बढ़ोतरी स्थिर है. ऐसे में इस शेयर का टारगेट 822 रुपये रखा है. अभी ये शेयर 931.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 

रेलटेल कॉर्पोरेशन शेयर 
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयरों में पिछले 24 महीनों में 580 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है और जुलाई 2024 में यह 618 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. पिछले एक महीने में शेयर में करीब 25 प्रतिशत की गिरावट आई है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि रेलटेल को उम्‍मीद है कि दूरसंचार राजस्‍व 9 से 10 प्रतिशत बढ़ेगा. हालांकि इसके खर्च में भी तेजी से बढ़ोतरी की उम्‍मीद है. एक्‍सपर्ट ने इसका टारगेट 315 रुपये रखा है. 

इरकॉन इंटरनेशनल 
इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर पिछले दो सालों में 775 प्रतिशत बढ़कर 15 जुलाई को 350 रुपये के स्तर पर पहुंच गए. मंगलवार को शेयर की कीमत अपने शिखर से 25 प्रतिशत घटकर 265 रुपये रह गई. आईडीबीआई कैपिटल ने कहा कि इरकॉन का अनुमान है कि वित्त वर्ष 25 में राजस्व वृद्धि साल दर साल आधार पर सपाट रहेगी और एबिटा मार्जिन उसी स्तर पर बना रहेगा. ऐसे में इस शेयर का टारगेट 272 रुपये रखा है और बेचने की सलाह दी है. 

Advertisement

RVNL के शेयर 
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर पिछले दो सालों में करीब 2,100 फीसदी बढ़कर जुलाई 2024 के मध्य में 647 रुपये पर पहुंच गए. एक महीने में शेयर उन स्तरों से 13 फीसदी गिर चुका है. RVNL ने अपने समेकित शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 35 फीसदी की गिरावट दर्ज की, जो 224 करोड़ रुपये रहा, जबकि अप्रैल-जून 2024 की अवधि के दौरान परिचालन से उसका राजस्व सालाना आधार पर 27 फीसदी गिरकर 4,074 करोड़ रुपये रहा. 

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने कहा कि इसकी ऑर्डर बुक 83,200 करोड़ रुपये (4x टीटीएम राजस्व) पर है. एक्‍सपर्ट ने कहा कि हम 'बेचने' की रेटिंग और स्टॉक पर 283 रुपये के एसओटीपी-बेस्‍ड टारगेट प्राइस के साथ कवरेज फिर से शुरू करते हैं. इसने 50 प्रतिशत से ज्‍यादा गिरावट का संकेत दिया है. 

(नोट- किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.) 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement