scorecardresearch
 

दुनिया का सबसे महंगा क्‍लब... यहां 885 अरबपतियों के घर, जुकरबर्ग समेत ये दिग्‍गज हैं सदस्‍य!

इस क्‍लब में घूमने-फिरने के साथ खाने-पीने और कई लग्‍जरी सुविधाएं मौजूद हैं, जिसमें दुनिया का अकेला प्राइवेट स्‍की और गोल्‍फ कम्‍यूनिटी है. इस क्‍लब का नाम येलोस्टोन है, जो दुनिया के सबसे महंगे क्‍लब के नाम से जाना जाता है. यह क्‍लब अमेरिका के मोंटाना राज्य में येलोस्टोन नेशनल पार्क से करीब 80 किमी दूर है.

Advertisement
X
Yellowstone Club
Yellowstone Club

सबसे ज्‍यादा दौलतमंद इंसान, महंगा घर और कई अन्‍य महंगी चीजों के बारे में तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन क्‍या आप जानते हैं दुनिया का सबसे महंगा क्‍लब (Most Expensive Club in World) कौन सा है? आज हम इसी क्‍लब के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस क्‍लब के तहत 800 से ज्‍यादा अरबपतियों का घर (Billionaires House) आता है. इसके मेम्‍बर में मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स की पूर्व पत्‍नी मेलिंडा जैसे लोग शामिल हैं. 

इस क्‍लब में घूमने-फिरने के साथ खाने-पीने और कई लग्‍जरी सुविधाएं मौजूद हैं, जिसमें दुनिया का अकेला प्राइवेट स्‍की और गोल्‍फ कम्‍यूनिटी है. इस क्‍लब का नाम येलोस्टोन है, जो दुनिया के सबसे महंगे क्‍लब के नाम से जाना जाता है. यह क्‍लब अमेरिका के मोंटाना राज्य में येलोस्टोन नेशनल पार्क से करीब 80 किमी दूर है. बताया जाता है कि इस क्‍लब में 885 अरबपतियों के घर हैं. 

इस क्‍लब के पास कितनी संपत्ति? 
885 अरबपतियों की संपत्तियों को मिला दिया जाए तो इनकी नेटवर्थ 24 लाख करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा है. इस क्‍लब के तहत जो अरबपति शामिल हैं, उनमें मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg), माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (Bill Gates) की पूर्व पत्‍नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स, गूगल के पूर्व सीईओ एरिक श्मिट, गोप्रो के अरबपति फाउंडर निक वुडमैन, पॉप स्‍टार जस्टिन टिम्‍बरलेक जैसे दिग्‍गज हैं. 

Advertisement

Yellowstone Club

क्‍लब में क्‍या हैं खास चीजें? 
दुनिया के सबसे महंगे क्‍लब येलोस्टोन की बात करें तो यह स्‍की और गोल्‍फ के लिए जाना जाता है. यहां काफी बड़े-बड़े पहाड़ हैं और नदियां हैं. सर्दी, गर्मी और बरसात के लिए यहां अलग-अलग एक्टिविटी होती हैं. यहां बने मकानों में कई अरबपति स्‍थायी तौर पर भी रहते हैं. जबकि ज्‍यादातर अरबपति सिर्फ छुट्टियां मनाने के लिए यहां आते हैं. इन घरों में हर तरह की सुविधाएं उपलब्‍ध होती हैं. 

ये भी चीजें बनाती हैं इसे और खास 
इस क्‍लब में पूल और फिटनेस सेंटर जैसी चीजें इसे और खास बनाती हैं. यहां शादी, पार्टी, प्रोग्राम या प्राइवेट इवेंट के लिए एक अलग स्‍पेस है, जिसे 'द बार्न' नाम दिया गया है. इसका गोल्‍फ कोर्स एरिया 2800 स्क्वेयर फुट में फैला हुआ है. वहीं स्‍कीइंग के लिए 2900 से ज्‍यादा एरिया हैं. वहीं यहां रहने वालों के लिए कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटी भी कराई जाती हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement