scorecardresearch
 

Stock Market: रिलायंस से अडानी पोर्ट्स तक... आज खूब भागे ये 10 स्टॉक, शेयर बाजार में बम-बम

Stock Market: शेयर बाजार में गुरुवार को दिनभर तेजी के साथ कारोबार हुआ और अंत में सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स ग्रीन जोन में बंद हुआ. इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर अडानी पोर्ट्स तक के शेयरों ने दम दिखाया.

Advertisement
X
ग्रीन जोन में बंद हुआ शेयर बाजार
ग्रीन जोन में बंद हुआ शेयर बाजार

शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) मार्केट क्लोज होने पर 443 अंक की तेजी लेकर बंद हुआ, तो वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) ने 130 अंकों की बढ़त के साथ क्लोजिंग की. इस बीच रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी पोर्ट्स के शेयर दिनभर तेज रफ्तार से कारोबार करते नजर आए. 

सेंसेक्स-निफ्टी में दिनभर तेजी
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार ग्रीन जोन में ओपन हुआ और बीएसई का सेंसेक्स इंडेक्स अपने पिछले बंद 80,998.25 से चढ़कर 81,196.08 पर ओपन हुआ और फिर ये कारोबार के दौरान 81,911.13 के लेवल तक उछला. हालांकि, शेयर बाजार में कारोबार बंद होते-होते इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ी और ये 443.79 अंकों की तेजी लेकर 81,442.04 के लेवल पर क्लोज हुआ. 

इसी तरह निफ्टी ने भी दिनभर ग्रीन जोन में कारोबार किया. NSE Nifty अपने पिछले बंद 24,620.20 के लेवल से उछलकर 24,691.20 पर ओपन हुआ था और फिर ये भी सेंसेक्स की तरह ही तेज रफ्तार से भागते हुए 24,899.85 पर पहुंचा था. अंत में निफ्टी 130.70 अंकों की बढ़त लेकर 24,750.90 पर बंद हुआ.  

ये 10 शेयर बने आज के 'हीरो'
शेयर मार्केट में इस तेजी के बीच जो 10 शेयर Hero बनकर उभरे, उनमें लार्जकैप कंपनियों में शामिल Eternal Share (4.50%), PowerGrid Share (1.96%), ICICI Bank Share (1.65%), Reliance Share (1.37%) और Adani Ports Share (1.35%) की तेजी के साथ क्लोज हुए. इसके अलावा मिडकैप कैटेगरी में शामिल FirstCry Share (9.44%), JSW Infra Share (4.90%) और Glenmark Share (4.62%) की बढ़त के साथ बंद हुआ. स्मॉलकैप कैटेगरी में शामिल Bharat Wire Share (16.46%) और Rama Steel Share (12.91%) की तेजी के साथ क्लोज हुआ. 

Advertisement

डिफेंस स्टॉक भी खूब भागे
बाजार की तेजी में डिफेंस स्टॉक्स ने भी खासा योगदान दिया और इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर तूफानी तेजी से भागे. Paras Defence Share 6.14% की तेजी लेकर 1722.70 रुपये पर क्लोज हुआ. इसके अलावा DataPattern Share 6.27% की उछाल के साथ 3171.15 रुपये पर बंद हुआ. Cochin Shipyard Share ने भी जोरदार तेजी के साथ कारोबार किया और अंत में 12.52% की तेजी के साथ 2350.30 रुपये पर कारोबार क्लोज किया. 

MRF के शेयर का भाव 1.40 लाख रुपये
शेयर बाजार में गुरुवार को आई तेजी के बीच जिन दूसरे शेयरों ने अपने दम दिखाया, उसमें भारतीय शेयर बाजार का सबसे महंगा स्टॉक MRF Share भी शामिल रहा. मिडकैप कैटेगरी में शामिल इस शेयर का भाव 2.87 फीसदी की उछाल के साथ 1.40 लाख रुपये पर पहुंच गया. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 59340 करोड़ रुपये हो गया. बता दें कि एमआरएफ शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 1,47,435 रुपये है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement