scorecardresearch
 

70 साल की उम्र के बाद भी रिलायंस के चेयरमैन बने रहेंगे मुकेश अंबानी? कंपनी ने शेयरधारकों से मांगी अनुमति

मुकेश अंबानी अपने प्रस्तावित कार्यकाल के दौरान कंपनी के कानून के अनुसार निर्धारित 70 वर्ष की आयु पार कर लेंगे. मुकेश अंबानी साल 1977 से रिलायंस के बोर्ड में शामिल हैं. अगले पांच साल से लिए उनके कार्यकाल को बढ़ाने के लिए अनुमति मांगी गई है.

Advertisement
X
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अपने शेयरधारकों से चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के कार्यकाल को 2029 तक पांच साल के लिए बढ़ाने की मंजूरी मांगी है. मुकेश अंबानी साल 1977 से रिलायंस के बोर्ड में शामिल हैं. उन्होंने जुलाई 2002 में अपने पिता और समूह के संरक्षक धीरूभाई अंबानी की मृत्यु के बाद रिलायंस इंजस्ट्रीज में चेयरमैन का पद संभाला था.

वह अपने प्रस्तावित कार्यकाल के दौरान कंपनी के कानून के अनुसार निर्धारित 70 वर्ष की आयु पार कर लेंगे. इसलिए आयु सीमा के बाद उनकी नियुक्ति के लिए शेयरधारकों के एक विशेष प्रस्ताव की आवश्यकता होगी.

रिम्बर्समेंट के हकदार होंगे मुकेश अंबानी

प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि मुकेश अंबानी अपने जीवनसाथी और अटेंडेंट सहित बिजनेस ट्रिप के दौरान ट्रैवल, बोर्डिंग और रहने के लिए किए गए खर्चों के रिम्बर्समेंट के हकदार होंगे. इसके अलावा कंपनी मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा भी प्रदान करेगी. कंपनी द्वारा वहन किए जाने वाले खर्च को अनुलाभ नहीं माना जाएगा.

शेयरधारकों के लिए पोस्ट किए गए विशेष प्रस्ताव में रिलायंस ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 21 जुलाई, 2023 को  मुकेश डी. अंबानी को उनके वर्तमान कार्यकाल की समाप्ति से 5 साल की अवधि के लिए प्रबंध निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी. यानी 19 अप्रैल 2024 से उनका कार्यकाल प्रभावी हो जाएगा.

Advertisement

इस साल भी मुकेश अंबानी ने नहीं ली सैलरी

इसमें कहा गया है कि मुकेश अंबानी ने वित्तीय वर्ष 2008-09 (अप्रैल 2008 से मार्च 2009) से वित्त वर्ष 2020 तक अपना वार्षिक पारिश्रमिक 15 करोड़ रुपये तय किया था. फिर वित्त वर्ष 2021 के बाद से उन्होंने COVID-19 महामारी के कारण अपनी सैलरी नहीं लेने का फैसला किया था. उन्होंने कहा था कि वो तब तक अपना वेतन नहीं लेंगे, जब तक कि कंपनी के सभी बिजनेस पूरी तरह से अपनी कमाई की क्षमता पर वापस नहीं आ जाते.

सभी शर्तों को पूरा करते हैं मुकेश अंबानी

रिलायंस ने कहा कि मुकेश अंबानी 19 अप्रैल 2027 को 70 साल के हो जाएंगे. उनके नेतृत्व में कंपनी कई गुना बढ़ी है और यह कंपनी के हित में होगा कि वह 70 साल की उम्र के बाद भी कंपनी का नेतृत्व करते रहें. इसके लिए एक विशेष प्रस्ताव को (उन्हें 5 साल का कार्यकाल देने के लिए) पारित करने के लिए सदस्यों (शेयरधारकों) की मंजूरी मांगी गई है. इसमें कहा गया है कि मुकेश अंबानी कंपनी कानून में निर्धारित सभी शर्तों को पूरा करते हैं और निदेशक के रूप में नियुक्त होने के लिए योग्य हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement