scorecardresearch
 

राकेश झुनझुनवाला: महज 5 हजार से की शुरुआत और ऐसे खड़ा कर दिया था हजारों करोड़ का कारोबार...

पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में पांच हजार रुपये का निवेश कर इन्वेस्टर के रूप में करियर की शुरुआत की थी. साल 1985 में मुंबई के दलाल स्ट्रीट में कदम रखने वाले राकेश झुनझुनवाला अपने पिता से प्रेरणा लेकर इस कारोबार में आए थे.

Advertisement
X
राकेश झुनझुनवाला का निधन (फाइल फोटो)
राकेश झुनझुनवाला का निधन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिता ने नहीं दिए थे निवेश के लिए पैसे

शेयर मार्केट (Share Market) के बिग बुल (Big Bull) के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने 62 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली है. उन्हें 2-3 सप्ताह पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. स्टॉक मार्केट (Stock Market) में निवेश करने वाले झुनझुनवाला ने महज 5 हजार रुपये से हजारों करोड़ की संपत्ति खड़ी कर दी थी.

1985 में रखा था दलाल स्ट्रीट में कदम

राकेश झुनझुनवाला की इस सफल कहानी की शुरुआत महज पांच हजार रुपये से हुई थी. आज उनकी नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड़ रुपये के आसपास है. साल 1985 में मुंबई के दलाल स्ट्रीट में कदम रखने वाले राकेश झुनझुनवाला अपने पिता से प्रेरणा लेकर इस कारोबार में आए थे. लेकिन जब उन्होंने शेयर बाजार में पैसे लगाने का मन बनाया, तो उनके पिता ने पैसे देने से मना कर दिया. साथ ही ये भी कह दिया कि इसके लिए वो अपने किसी दोस्त से पैसे लेने की कोशिश भी ना करें. झुनझुनवाला से उनके पिता ने कहा कि अगर तुम शेयर बाजार में उतरना चाहते हो, तो इसके लिए पैसा खुद की मेहनत से कमाओ.

टाटा के शेयर ने कराया मुनाफा

पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) राकेश झुनझुनवाला ने इसके बाद 1985 में पांच हजार रुपये का निवेश कर इन्वेस्टर के रूप में करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने एक समय टाटा समूह (Tata Group) की कंपनी टाटा टी (Tata Tea) के पांच हजार शेयर 43 रुपये के हिसाब से खरीदा.

Advertisement

तीन महीने में ही टाटा टी का शेयर काफी चढ़ गया. तब झुनझुनवाला ने इस शेयर को 143 रुपये के हिसाब से बेच डाला. ये 1986 की बात है और इस फैसले ने झुनझुनवाला को तीन महीने में ही 2.15 लाख के निवेश पर पांच लाख रुपये का मुनाफा करा दिया.

ऐसे बने शेयर मार्केट के बिग बुल

अगले तीन साल में राकेश झुनझुनवाला शेयर में पैसे लगाकर करोड़पतियों की फेहरिस्त में आ गए. इन तीन सालों में उन्होंने करीब करोड़ का मुनाफा कमाया था. इसके बाद उन्होंने टाटा ग्रुप के एक और कंपनी के शेयर में दांव लगाया और उसने राकेश झुनझुनवाला को बिग बुल बना दिया.

उन्होंने साल 2003 में टाटा समूह की कंपनी टाइटन (Titan) में पैसे लगाए थे. उस वक्त उन्होंने तीन रुपये के हिसाब से टाइटन के छह करोड़ शेयर खरीदे लिए थे. एक समय झुनझुनवाला के पास टाइटन के करीब 4.5 करोड़ शेयर हो गए थे, जिनकी वैल्यू 7000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई.

हाल ही में राकेश झुनझुनवाला ने करीब 50 मिलियन डॉलर के भारी निवेश से अकासा नाम से अपनी एयरलाइन की शुरुआत की थी. 

 

Advertisement
Advertisement