scorecardresearch
 

राकेश झुनझुनवाला चले गए... लेकिन आज भी शेयर बाजार में उनकी धमक, चुने थे ये धांसू स्टॉक्स

दो साल पहले राकेश झुनझुनवाला का कुल पोर्टफोलियो 33,942.63 करोड़ रुपये का था, जो अब 6 अरब डॉलर या 50,563 करोड़ रुपये हो चुका है. यानी कि इस अवधि में 16,621 करोड़ रुपये की दौलत बढ़ी है.

Advertisement
X
Rakesh Jhunjhunwala
Rakesh Jhunjhunwala

ठीक दो साल पहले दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का दिल का दौरा पड़ने से 62 साल की उम्र में निधन हुआ था. उनकी विरासत आज भी कायम है, उनके चुने शेयर आज भी अच्‍छे परफॉर्म कर रहे हैं. उन्‍होंने शेयर बाजार में सिर्फ 5000 रुपये से शुरुआत की थी और अपने पोर्टफोलियो में कुछ अच्‍छे शेयर चुने थे. आज इन शेयरों ने अरबों डॉलर का साम्राज्‍य बना दिया है. 

झुनझुनवाला के मौत के बाद इतनी बढ़ी वेल्‍थ  
राकेश झुनझुनवाला की मौत के बाद उनकी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला उनके पोर्टफोलियो को मैनेज करती हैं. ट्रेंडलाइन डेटा के मुताबिक, दो साल पहले इनका कुल पोर्टफोलियो 33,942.63 करोड़ रुपये का था, जो अब 6 अरब डॉलर या 50,563 करोड़ रुपये हो चुका है. यानी कि इस अवधि में 16,621 करोड़ रुपये की दौलत बढ़ी है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि झुनझुनवाला की मौत के बाद भी शेयर बाजार में उनकी धमक है. 

राकेश झुनझुनवाला के चुने हुए शेयर? 
राकेश झुनझुनवाला ने Titan कंपनी लिमिटेड , स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, Tata Motors Ltd, कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड, मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड और NCC लिमिटेड को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है. झुनझुनवाला के मौत के बाद उनके पोर्टफोलियो के टॉप 10 शेयर में से चार ने 100 प्रतिशत से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. 

Advertisement

किस शेयर ने कितना दिया रिटर्न? 
झुनझुनवाला के शेयर एनसीसी ने 393 फीसदी रिटर्न दिया और अगस्त 2022 में 64.50 रुपये के मुकाबले मंगलवार को 318.40 रुपये के स्तर पर कारोबार किया. जून तिमाही के अंत में रेखा झुनझुनवाला के पास इस कंपनी की करीब 12.5 फीसदी हिस्सेदारी थी. पीएसयू स्टॉक केनरा बैंक ने 131 फीसदी रिटर्न दिया और अगस्त 2022 में 46.19 रुपये के मुकाबले मंगलवार को 106.75 रुपये के स्तर पर कारोबार किया. जून तिमाही के अंत में इस पीएसयू बैंक में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 1.5 फीसदी थी. 

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयर अगस्त 2022 में 271.90 रुपये के स्तर से मंगलवार को 124 प्रतिशत बढ़कर 610.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे. आरजे परिवार के पास Q1 में टाटा समूह की इस फर्म में 12.5 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. टाटा समूह की एक अन्य फर्म टाटा मोटर्स लिमिटेड भी दो साल की अवधि में 120 प्रतिशत चढ़ी हैं. झुनझुनवाला के सबसे बड़े स्टॉक दांव टाइटन कंपनी लिमिटेड ने इस अवधि में 37 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया. 

इन शेयरों ने दिया निगेटिव रिटर्न 
झुनझुनवाला फैमिली के पास टाइटन के लगभग 16,000 करोड़ रुपये के शेयर हैं. आरजे परिवार के पोर्टफोलियो में दूसरी सबसे बड़ी होल्डिंग, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, पिछले दो वर्षों में 16.76 प्रतिशत नीचे है. फेडरल बैंक लिमिटेड और फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड में 83 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड में 48 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि क्रिसिल में 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. 

Advertisement

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement