वाहन ईंधन पर महंगाई की मार पड़ कही है. एक तरफ जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में गिरावट के बाद भी भारतीय तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती नहीं कर रही हैं तो वहीं अब देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी CNG महंगी हो गई है. दिल्ली में भी सीएनजी के दाम बढ़ने की संभावना है.
मुंबई में सिटी गैस वितरण कंपनी महानगर गैस लि. (MGL) ने सीएनजी के दाम (CNG Price) 6 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाए हैं. जबकि पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस यानी पीएनजी (PNG Price) की कीमतों (PNG Price) में चार रुपये प्रति यूनिट का इजाफा हुआ है.
इसके साथ ही मुंबई में वाहनों में ईंधन के रूप में इस्तेमाल होने वाली कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) का रिटेल प्राइस बढ़कर 86 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. वहीं, घरेलू पीएनजी का दाम 52.50 रुपये पहुंच गया है. वहीं, भारतीय ऑयल कंपनियों ने आज (मंगलवार), 4 अक्टूबर को भी पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि, जनता राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल सस्ता होने की उम्मीद कर रही है. देश भर में लंबे समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं.
क्यों नहीं घट रहे पेट्रोल-डीजल के दाम?
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने सितंबर महीने में जानकारी दी थी कि तेल कंपनियां अपने पिछले नुकसान की भरपाई करने के लिए अभी पेट्रोल-डीजल के भाव में कटौती नहीं कर रही हैं. ऐसे में कच्चे तेल के दाम में गिरावट आने के बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें फिलहाल स्थिर हैं.
महानगरों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें?
| शहर का नाम | पेट्रोल रु. प्रति लीटर | डीजल रु. प्रति लीटर |
| दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
| मुंबई | 106.31 | 94.27 |
| चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
| कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
देश भर में स्थिर पेट्रोल-डीजल का भाव
देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. इसके अलावा गुरुग्राम में पेट्रोल का भाव 97.18 रुपये और डीजल का भाव 90.05 रुपये प्रति लीटर पर है. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का भाव 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.
प्रतिदिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP