Petrol-Diesel Prices Today 26 February 2022: यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई शुरू होने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गए हैं. रूस और यूक्रेन में तनाव के चलते इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में उछाल के बाद भी राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें लगातार स्थिर हैं. भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने आज (शनिवार), 26 फरवरी को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है.
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये बनी हुई है, जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव में स्थिरता अब ज्यादा दिन तक रहने वाली नहीं है. उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2022) के बाद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Rates) में भारी उछाल आ सकता है.
चुनाव के बाद बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर डीज़ल-पेट्रोल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में वृद्धि को लेकर दावा किया कि जैसे ही चुनाव ख़त्म होंगे केंद्र की भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल का भाव और महंगा कर देगी.
प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
| शहर का नाम | पेट्रोल | डीजल |
| दिल्ली | 95.41 | 86.67 |
| मुंबई | 109.98 | 94.14 |
| कोलकाता | 104.67 | 89.79 |
| चेन्नई | 101.40 | 91.43 |
माना जा रहा है कि चुनावी मौसम के बीच देश भर में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के भाव में स्थिरता है, जबकि मार्च में तेल की कीमतों में भारी उछाल आ सकता है. संभावना जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में 10 मार्च के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी होने का अनुमान है. बता दें कि राज्य स्तर पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट (VAT) की अलग-अलग दरों की वजह से विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Price) अलग-अलग होती हैं.
राष्ट्रीय स्तर पर दिवाली से स्थिर पेट्रोल-डीजल का भाव
घरेलू बाजार में पिछले साल दिवाली के समय यानी नवंबर 2021 से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में कटौती हुई थी. उसके बाद से कच्चा तेल काफी महंगा हो चुका है, लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. बता दें कि अक्टूबर, 2021 के अंतिम सप्ताह में ब्रेंट क्रूड के भाव 86 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर होने के समय दिल्ली में पेट्रोल 110 रुपये और डीजल 98 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा था. हालांकि, नवंबर की शुरुआत में उत्पाद शुल्क में कटौती और राज्य सरकार के स्तर पर वैट में राहत देने के बाद पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर के भाव पर टिका हुआ है.
ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP