Paytm IPO listing: डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm को चलाने वाली फिनटेक स्टार्टअप कंपनी One97 Communications Ltd के आईपीओ के तहत शेयरोंं की गुरुवार को निराशाजनक लिस्टिंग हुई है. इसके बावजूद यह भारत का सबसे बड़ा आईपीओ साबित हुआ है. कंपनी के लिए इस ऐतिहासिक मौके पर लिस्टिंग सेरेमनी में इसके फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा भावुक हो गए. उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े.
गौरतलब है कि गुरुवार को BSE पर पेटीएम के शेयर 1955 रुपये पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 1950 रुपये पर लिस्ट हुए. सुबह 10 बजे के आसपास बीएसई पर यह शेयर और टूटते हुए 1777.50 रुपये तक पहुंच गया. इसी तरह यह एनएसई पर यह 1776 रुपये तक पहुंच गया.
एक छोटे से गांव से आए थे शर्मा
Paytm की स्थापना विजय शेखर शर्मा ने की थी. पेटीएम के आईपीओ के तहत शेयरों की लिस्टिंग भले निराशाजनक रही हो, लेकिन इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा की कहानी प्रेरित करने वाली है. यूपी के अलीगढ़ जिले के एक छोटे से गांव के मूल निवासी और एक स्कूल टीचर के बेटे शर्मा आज फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं.
उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई हिंदी मीडियम स्कूल से की. ऐसे में पेटीएम जैसी दिग्गज फिनटेक कंपनी को स्थापित करना, उसे बुलंदियों तक पहुंचाना और उसके लिए देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाना कोई आसान काम नहीं है.
कंपनी ने इस IPO से करीब 18,300 करोड़ रुपये जुटाए हैं. Paytm का आईपीओ निवेश के लिए 10 नवंबर को बंद हुआ था. कंपनी ने इस IPO के लिए प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर रखा था.
क्या कहा शर्मा ने
लिस्टिंग सेरेमनी के अपने स्पीच की शुरुआत में ही विजय शेखर शर्मा भावुक दिखे. अपनी आंखों से आंसू पोछते हुए उन्होंने कहा, 'जब भी राष्ट्रगान बजता है तो उसकी एक लाइन भारत भाग्य विधाता को सुनकर मेरी आंखों में से आंसू आ जाते हैं. आज भी मेरे साथ वही हुआ. ये भारत भाग्य विधाता शब्द पता नहीं क्यों मेरे जीवन से इस तरह से जुड़ा है कि मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं.'
उन्होंने कहा, 'आज ऐसा दिन है जिस दिन युवा भारत के सपने मेरे साथ ही पूरे हो रहे हैं. ऐसा दिन जिस पर लोग भरोसा नहीं कर रहे थे. कोई सोच नहीं सकता था कि हम देश का सबसे बड़ा आईपीओ होंगे, लेकिन आज यह हो गया है.'
उन्होंने कहा, 'लोग कहते थे कि आप इतनी ऊंची प्राइस पर पैसे कैसे जुटाएंगे, तो मैं कहता था कि हम प्राइस के लिए पैसे नहीं बल्कि किसी उद्देश्य के लिए जुटा रहे हैं. मैं लाखों निवेशकों को पेटीएम की यात्रा से जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं.'