फिनटेक फर्म पेटीएम (Paytm) के लिए साल 2024 खासा खराब साबित हो रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक्शन के बाद अब फिनटेक फर्म को फिर से झटका लगा है. दरअसल, जापानी इन्वेस्टमेंट बैंक सॉफ्टबैंक (SoftBank) ने पेटीएम में अपनी 2.17 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. इस खबर के आने के बाद पेटीएम के शेयरों में अचानक गिरावट बढ़ गई और ये 4 फीसदी से ज्यादा टूट गए. हालांकि, शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने तक ये गिरावट खत्म भी हो गई और One97 Share करीब 2 फीसदी चढ़कर क्लोज हुआ.
शेयर बेचने की खबर से शेयर फिसला
बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, Paytm की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार में दबाव में नजर आ रहे थे, इसके पीछे कारण जापान का सॉफ्टबैंक था. SoftBank Group ने फिनटेक दिग्गज पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी को 5.01 फीसदी से घटाकर 2.83 फीसदी कर दिया है. वन97 कम्युनिकेशन द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानाकारी शेयर की है. इस खबर के असर के चलते दोपहर 2.19 बजे तक Paytm Share 4.53 फीसदी तक टूटकर 387.80 रुपये पर आ गए थे. हालांकि, कारोबार खत्म होने तक शेयर गिरावट के ग्रीन जोन में आकर बंद हुआ.
सॉफ्टबैंक की रह गी 2.83% हिस्सेदारी
Paytm की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि सॉफ्टबैंक ग्रुप की SVF India Holdings (Cayman) ने 12,784,787 पेटीएम शेयर बेचे हैं, जो कि विजय शेखर शर्मा के नेतृत्व वाली कंपनी में करीब 2.17 फीसदी हिस्सेदारी है. इस बिक्री के बाद एसवीएफ के पास फिनटेक कंपनी में 18,001,034 शेयर या 2.83 फीसदी हिस्सेदारी रह गई है, इससे पहले इसके पास 31,785,821 पेटीएम शेयर थे, जो कि 5.01 फीसदी हिस्सेदारी बनती है.
एक साथ आईं दो बुरी खबरें
सॉफ्टबैंक की ओर से पेटीएम में हिस्सेदारी बेचे जाने की ये खबर इस दौरान आई, विदेश से आई एक खबर ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी. दरअसल स्विट्जरलैंड के इनवेस्टमेंट बैंक और फाइनेंशियल सर्विस ग्रुप UBS ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि आरबीआई (RBI) और नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की मदद से पेटीएम अपने ज्यादातर कस्टमर बेस को बचाने में सफल हो जाएगी. मगर, पेटीएम के मर्चेंट और कस्टमर बेस में करीब 20 फीसदी की कमी देखने को मिल सकती है. यूबीएस ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 में कंपनी के राजस्व में 2 फीसदी की गिरावट आ सकती है.
31 जनवरी को आया था RBI का आदेश
गौरतलब है कि बीते 31 जनवरी 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम की बैंकिंग यूनिट पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की सेवाओं को बैन करने का आदेश जारी किया था और इसके लिए डेडलाइन 29 फरवरी तय की थी. इसके बाद से ही फिनटेक को लगातार नुकसान हो रहा था. हालांकि, इस बीच आरबीआई ने बैन की डेडलाइन को आगे बढ़ाते हुए 15 मार्च 2024 कर दिया है.