शेयर बाजार (Stock Market) भले ही जोखिम भरा कारोबार क्यों न हो, इसमें कोई न कोई स्टॉक ऐसा निकलना है, जो अपने निवेशकों को मालामाल बनाने वाला साबित होता है. डिफेंस सेक्टर में तो ऐसे कई नाम हैं, जो कम समय में ही निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger Defence Stock) साबित हुए हैं. ऐसा ही एक शेयर है पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीस का (Paras Defence Stock), जो करीब दो महीने की अवधि में 90 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है और अब कंपनी ने इसे लेकर एक बड़ा फैसला लिया है.
दो महीने में इस शेयर ने किया कमाल
Paras Defence Share की परफॉर्मेंस के बारे में बात करें, तो ये स्टॉक बीते कुछ समय से लगातार अपने निवेशकों को मालामाल कर रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 3 मार्च को इसका भाव 834.95 रुपये था, जो कि करीब दो महीने के आस-पास में ही उछलकर 1637 रुपये पर पहुंच गया. ऐसे में इस अवधि में निवेशकों को 95 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. पिछले छह महीने में ये 44 फीसदी चढ़ा है, तो वहीं एक महीने में इसका दाम 18 फीसदी तक बढ़ गया है.
पांच साल में 3 गुना किया पैसा
बात करें, पिछले पांच साल की, तो Paras Defence Stock ने 492.45 रुपये से 1637 रुपये तक का सफर तय किया है और निवेशकों की रकम तो बढ़ाकर तीन गुना कर दिया है. जी हां, 5 साल में इस डिफेंस स्टॉक से 230 फीसदी का रिटर्न मिला है. अब इस कंपनी के शेयर को लेकर बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है, जिसके चलते मंगलवार को सुस्त मार्केट में भी ये तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होने पर ये 1616.90 रुपये पर खुला और कुछ ही देर में ये चढ़कर 1637 रुपये पर पहुंच गया.
क्यों फोकस में है Paras Share?
पारस डिफेंस स्टॉक के फोकस में रहने के पीछे कंपनी द्वारा इसे लेकर किया गया बड़ा फैसला है. दरअसल, 6540 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन (Paras Defence MCap) वाली इस कंपनी के बोर्ड ने बताया है कि उसे स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी मिल गई है यानी अब ये शेयर दो टुकड़ों में बंट जाएगा. गौरतलब है कि ये पारस डिफेंस कंपनी का पहला Stock Split होगा. इस खबर के आने के बाद मंगलवार को शेयर में तेजी के साथ कारोबार होता दिखा है. बता दें कि पारस डिफेंस ने बीते 30 अप्रैल को अपनी Q4 FY25 इनकम के दौरान 1:2 स्टॉक विभाजन और 0.50 रुपये प्रति शेयर का अपना पहला लाभांश घोषित किया था.
तिमाही नतीजे रहे थे शानदार
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई के दौरान जहां तमाम भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयर रॉकेट बने हुए थे, तो पारस डिफेंस के शेयर में भी तूफानी तेजी नजर आई थी. इस बीच कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों पर गौर करें, तो चौथी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 97 फीसदी उछला था और ये 10 करोड़ से 19.7 करोड़ रुपये हो गया था.
क्या होता है Stock Split?
स्टॉक स्प्लिट को समझना जरूरी है, इसका मतलब शेयर विभाजन होता है यानी कंपनी अपने शेयर को टुकड़ों में बांट देती है. दरअसल, जब कंपनी के शेयर महंगे हो जाते हैं और छोटे निवेशकों के लिए इनमें निवेश करना मुश्किल सा होता है, तो ऐसे में कंपनी Stock Split डिमांड में इजाफे के लिए करती है. अब जैसे Paras Defence Stock Split को देखें, तो कंपनी अपने शेयरों को दो टुकड़ों में बांटती है, तो शेयरहोल्डर्स को उसके पास मौजूद हर एक शेयर के लिए एक अतिरिक्त शेयर मिल जाएगा. इससे शेयरधारकों के पास स्टॉक्स की संख्या दोगुनी हो जाएगी. हालांकि, हर शेयर का मूल्य आधा हो जाएगा.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)