scorecardresearch
 

जिसका था इंतजार... आ गया NPTC Green Energy का IPO, इस दिन खुलेगा!

NTPC Ltd की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी IPO के माध्‍यम से एक बड़ा अमाउंट जुटाने की तैयारी में है. ये कंपनी आईपीओ से 10 हजार करोड़ रुपये जुटा सकती है. इसके सभी शेयर पूरी तरह से फ्रेश इश्‍यू होंगे, जिसका मतलब है कि OFS के तहत शेयर नहीं बेचे जा रहे हैं.

Advertisement
X
NTPC Green Energy IPO
NTPC Green Energy IPO

काफी समय से एक आईपीओ का निवेशकों को इंतजार था कि NPTC Green Energy का IPO कब खुलेगा? लेकिन अब इसकी तारीख से पर्दा उठ चुका है. इसी महीने NTPC की सब्‍स‍िड‍ियरी कंपनी का आईपीओ आ रहा है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट में का गया है कि नवंबर के तीसरे सप्‍ताह में ये IPO खुल जाएगा. सोर्स के अनुसार, 18 नवंबर 2024, सोमवार से बोली खुल सकती है. हालांकि अभी तक अधिकारिक जानकारी नहीं आई है. 

जुटाएगी 10 हजार करोड़ रुपये 
NTPC Ltd की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी IPO के माध्‍यम से एक बड़ा अमाउंट जुटाने की तैयारी में है. ये कंपनी आईपीओ से 10 हजार करोड़ रुपये जुटा सकती है. इसके सभी शेयर पूरी तरह से फ्रेश इश्‍यू होंगे, जिसका मतलब है कि OFS के तहत शेयर नहीं बेचे जा रहे हैं. अगर इसका साइज 10 हजार करोड़ रुपये होता है तो यह इस साल का तीसरा 10,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा पैसे जुटाने वाली कंपनी बनेगी. 

प्राइस बैंड को लेकर क्‍या अपडेट 
अभी तक NPTC Green Energy IPO के प्राइस बैंड की जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं सोर्स के माध्‍यम से भी इसका खुलास नहीं हुआ है. हालांकि उम्‍मीद लगाई जा रही है कि कंपनी अगले सप्‍ताह के अंत में प्राइस बैंड तय कर सकती है. जिसके बाद ये क्लियर हो जाएगा कि NPTC Green Energy के शेयर IPO के तहत कितने रुपये में मिलेंगे. 

Advertisement

2024 में इन कंपनियों ने जुटाए ज्‍यादा पैसे 
साल 2024 में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motors India Ltd) ने इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ पेश किया था, जो 27,856 करोड़ रुपये का था. इसके बाद स्विगी लिमिटेड ने 11,327 करोड़ रुपये के आईपीओ को पेश किया है. अब इसके बाद एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ इस साल तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है, जो नवंबर में ही लिस्‍ट हो सकता है. 

आईडीबीआई कैपिटल मार्केट सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध होंगे. 

कंपनी का कैसा है कारोबार? 
31 अगस्त, 2024 तक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की परिचालन क्षमता छह राज्यों में सौर परियोजनाओं से 3,071 मेगावाट और विंड परियोजनाओं से 100 मेगावाट थी. कंपनी के पोर्टफोलियो में 14,696 मेगावाट शामिल थे, जिसमें 2,925 मेगावाट की परिचालन परियोजनाएं और 11,771 मेगावाट की कॉन्‍ट्रैक्‍ट और कुछ पूरा हो चुके प्रोजेक्‍ट्स थे. इसमें 37 सौर परियोजनाओं और 9 विंड परियोजनाओं में 15 ऑफ-टेकर थे. 

(नोट- किसी भी शेयर या आईपीओ में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement