भारतीय शेयर बाजार के लिए सप्ताह का पहला कारोबारी दिन शानदार साबित हुआ है. Stock Market के दोनों इंडेक्स शुरुआती कारोबार से ही बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे और दिन का कारोबार खत्म होने से पहले ही प्रमुख इंडेक्स Nifty-50 ने इतिहास रच दिया. ये इंडेक्स पहली बार 20,000 के स्तर के पार पहुंच गया.
कारोबार के आखिरी घंटे में किया कमाल
दरअसल, दोपहर 3.20 मिनट पर निफ्टी इंडेक्स अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और 20,000 के स्तर के पार निकल गया. गौरतलब है कि जुलाई 2023 के बाद निफ्टी का ये नया रिकॉर्ड हाई है. इससे पहले ये आंकड़ा 19,995 था. खबर लिखे जाने तक Nifty 187.10 अंकों की तेजी लेते हुए 20,007.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी. इस बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 इंडेक्स सुबह 9.15 बजे पर 19,890 के स्तर पर ओपन हुआ था. जैसे-जैसे मार्केट में कारोबार आगे बढ़ा निफ्टी ने भी रफ्तार पकड़ ली. कारोबार के दौरान ये 20,008.15 के हाई लेवल तक पहुंचा था. यह पहला मौका है जब निफ्टी इस लेवल को पार किया है. 36 सत्रों में निफ्टी ने ये रिकॉर्ड स्तर पाया है.
मार्च से अब तक 15% की आई तेजी
Nifty-50 ने अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर (Nifty All Time High) को छूते हुए और मार्च 2023 के बाद से अब तक 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. हालांकि, अपने अब तक हाई लेवल पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में आखिरी मिनटों के कारोबार के दौरान इसमें कुछ गिरावट देखने को मिली और निफ्टी 20,000 के लेवल के नीचे क्लोज हुआ. बाजार की समाप्ति पर 176.40 अंक की बढ़त के साथ 19,996.35 के लेवल पर बंद हुआ.Nifty Bank भी 414.30 अंकों की बढ़त लेते हुए 45570.70 के लेवल पर बंद हुआ.
Nifty के इन शेयरों में जोरदार तेजी
सोमवार को निफ्टी-50 में शामिल जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई, उनमें Adani Ports, Adani Enterprises, Apollo Hospitals, Axis Bank और Power Grid Corporation शामिल थे, वहीं दूसरी ओर Jio Financial, Coal India, ONGC, Bajaj Finance और L&T के शेयर टॉप लूजर साबित हुए.
Adani Ports का शेयर जहां 7.10 फीसदी चढ़कर 883.55 रुपये पर क्लोज हुआ, तो वहीं Adani Enterprises का स्टॉक 3.68 फीसदी की तेजी लेते हुए 2,612.00 रुपये पर बंद हुआ. इसके अलावा Apollo Hospitals Enterprise Limited का शेयर भी 2.19 फीसदी की बढ़त के साथ 5,094.40 रुपये के लेवल पर बंद हुआ.
Sensex 500 अंक से ज्यादा उछला
निफ्टी के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) भी दिनभर तेजी के साथ कारोबार करते हुए आखिरकार अंत में जोरदार बढ़त लेकर क्लोज हुआ. बीते शुक्रवार को 66,598.91 के बंद की तुलना में सेंसेक्स सोमवार सुबह 9.15 बजे पर सेंसेक्स 66,807.73 के स्तर पर ओपन हुआ था. कारोबार के दौरान ये 67,172.13 के हाई लेवल तक गया और अंत में 528.17 अंकों की तेजी लेते हुए 67,127.08 के स्तर पर बंद हुआ.
बीएसई से सभी सेक्टर इंडेक्स में आज तेजी का सिलसिला जारी रहा. मेटल, ऑटो. एनर्जी स्टॉक्स में जहां तेजी दिखी, तो वहीं बैंकिंग, एफएमसीजी और आईटी शेयरों ने भी लंबी छलांग लगाई.