scorecardresearch
 

सड़क बनाने में भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, हर दिन 36.5 KM रोड का निर्माण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर काफी जोर दे रहे हैं. दरअसल, केंद्र सरकार ने अगले कुछ वर्षों में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है.  

Advertisement
X
कोरोना संकट के बावजूद तेजी से सड़क निर्माण
कोरोना संकट के बावजूद तेजी से सड़क निर्माण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 घंटों में 2.5 km चार लेन कंक्रीट सड़क का निर्माण
  • सिंगल लेन सड़क निर्माण में भी विश्व कीर्तिमान
  • इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ खर्च करने का प्लान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर काफी जोर दे रहे हैं. दरअसल, केंद्र सरकार ने अगले कुछ वर्षों में -करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है.  

गडकरी की मानें तो कोविड प्रतिबंध अवधि के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में तेज बढ़ोतरी देखी गई है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा 2020-21 के दौरान राजमार्ग निर्माण की गति 36.5 किलोमीटर/प्रतिदिन रही है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में अब तक की सबसे तेज गति है. 

उन्होंने कहा कि भारत ने केवल 24 घंटों में 2.5 किलोमीटर चार लेन कंक्रीट सड़क का निर्माण और केवल 21 घंटों में 26 किलोमीटर सिंगल लेन बिटुमेन सड़क का निर्माण करने के द्वारा एक विश्व कीर्तिमान भी बनाया है.

नितिन गडकरी ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में उनके मंत्रालय ने 13,394 किलोमीटर सड़क बनाने का काम किया. कोविड-19 संकट के बावजूद हम ये मुकाम हासिल करने में सफल रहे. 

काम में तेजी के लिए उठाए गए कई कदम

Advertisement

उन्होंने कहा कि निर्माण की इस गति को बनाए रखने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं, जिनमें ठेकेदारों की सहायता, अनुबंध प्रावधानों में छूट, उप-ठेकेदारों को भुगतान और कार्यस्थल पर मजदूरों के लिए खाने और मेडिकल की सुविधाएं शामिल हैं. 

गडकरी ने कहा कि इन परियोजनाओं में गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए सर्वोच्च आईआरसी मानदंडों और परिवहन मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप निर्माण किया जा रहा है. 

ये भी एक रिकॉर्ड

इससे पहले नितिन गडकरी ने सड़क निर्माण क्षेत्र में एक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जाने की जानकारी दी थी. NHAI के एक कॉन्ट्रैक्टर ने 18 घंटे में 25.54 किलोमीटर के सिंगल लेन कोलतार रोड का निर्माण किया था. यह सोलापुर-बीजापुर (NH-52) के बीच बन रहे 4 लेन के हाइवे का हिस्सा है. 

 

Advertisement
Advertisement