scorecardresearch
 

Crorepati Stock: शराब वाली कंपनी के स्‍टॉक ने बना दिया करोड़पति! 110000% का दिया रिटर्न... हर दिन लगा रहा अपर सर्किट

Piccadily Agro Industries: शराब बनाने वाली कंपनी ने कुछ सालों में निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया है. इसमें 10 हजार लगाने वाले लंबे अवधि के दौरान करोड़पति बन गए.

Advertisement
X
मल्‍टीबैगर स्‍टॉक
मल्‍टीबैगर स्‍टॉक

शराब बनाने वाली कई कंपनियों के शेयर (Liquor Company Stocks) ने निवेशकों को मालामाल किया है. ऐसी ही एक कंपनी पिक्कैडिली एग्रो इंडस्ट्रीज (Piccadily Agro Industries) के स्‍टॉक हैं, जिसने निवेशकों को लॉन्‍ग टर्म में गजब का रिटर्न दिया है. कभी इसके शेयर 25 पैसे पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन आज 277 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुके हैं. इस अवधि के दौरान इसने 1,10,000 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. 

पिक्कैडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों (Piccadily Agro Industries Share) के 52 वीक का हाई लेवल 328 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक का लो लेवल 38.70 फीसदी है. कंपनी का मार्केट कैप (M-Cap) 26 अरब रुपये है. शराब बनाने वाली इस कंपनी ने एक साल में ही 581 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं छह महीने के दौरान यह स्‍टॉक 314 फीसदी चढ़ा है. 

हर दिन लगा रहा अपर सर्किट 
पिक्कैडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर हर दिन अपर सर्किट (Upper Circuit) लगा रहा है. 18 दिसंबर से इस स्‍टॉक में हर दिन 5 फीसदी की लगातार उछाल दर्ज हो रही है. ऐसे पांच दिन के दौरान इस स्‍टॉक में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. 18 दिसंबर को इसके शेयर 229 रुपये पर थे और आज 277 रुपये पर पहुंच गए हैं. एक महीने के दौरान इसके शेयर 26 फीसदी चढ़ा है. यह स्‍टॉक इस साल जनवरी से लेकर अभी तक 530 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 

Advertisement

एक लाख फीसदी का रिटर्न 
पिक्कैडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर (Piccadily Agro Industries Stock) 11 जुलाई 1997 को 25 पैसे पर पेश हुए थे, जिसके बाद से इसके शेयरों में चढ़ाव और उतार जारी रहा. धीरे-धीरे चढ़ते हुए इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को मल्‍टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया. नतीजन आज इसके शेयर 277 रुपये पर हैं. इस अवधि के दौरान पिक्कैडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर 1 लाख 10 हजार फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दे चुके हैं. 

करोड़पति बन गए 10 हजार लगाने वाले 
अगर इस स्‍टॉक में किसी ने 1997 में 10 हजार रुपये का निवेश किया होता तो आज उसके 10 हजार रुपये की रकम 1 करोड़ 10 लाख रुपये से ज्‍यादा हो जाती. अगर एक साल पहले इस स्‍टॉक में 10 हजार का निवेश किया होता तो आज  68,100 रुपये हो जाते. वहीं जनवरी में 10 हजार का निवेश किया होता तो 63 हजार रुपये बन जाते. गौरतलब है कि यह कंपनी दुनिया के कई देशों में शराब की सप्‍लाई (Liquor Supply Company) करती है. 

(नोट- स्‍टॉक मार्केट के किसी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement