scorecardresearch
 

Multibagger Stock: 1700 से 10700 रुपये के पार पहुंचा ये डिफेंस स्‍टॉक, सिर्फ 3 साल में किया कमाल!

6 अगस्‍त 2021 को सोलर इंडस्‍ट्रीज इंडिया लिमिटेड के शेयर (Shares of Solar Industries India) 1,774 रुपये पर था, जो अब 10,789 रुपये पर पहुंच चुका है. इस अवधि में इसने 508 प्रतिशत का मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है.

Advertisement
X
Multibagger Stocks
Multibagger Stocks

शेयर बाजार (Share Market) में कुछ स्‍टॉक ने निवेशकों को कमाल का रिटर्न दिया है, जिसने कुछ ही सालों में मालामाल किया है. आज हम एक ऐसे ही स्‍टॉक के बारे में बता रहे हैं. डिफेंस सेक्‍टर के इस शेयर ने तीन साल में 10 हजार रुपये से ज्‍यादा के लेवल को पार किया है. 

6 अगस्‍त 2021 को सोलर इंडस्‍ट्रीज इंडिया लिमिटेड के शेयर (Shares of Solar Industries India) 1,774 रुपये पर था, जो अब 10,789  रुपये पर पहुंच चुका है. इस अवधि में इसने 508 प्रतिशत का मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर किसी ने इस स्‍टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो इस अवधि में उसके एक लाख 6.08 लाख में बदल जाते. 

दो साल में इतनी हुई कमाई 
डिफेंस सेक्‍टर के इस शेयर ने एक साल और दो साल में भी अच्‍छा रिटर्न दिया है. एक साल में इसने निवेशकों के पैसे को 2.6 गुना जबकि 3 साल में इसने 3.25 गुना किया है. यानी यह स्‍टॉक एक साल में  163% और दो साल में 225% चढ़ा है. हालांकि इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 13,300 रुपये है, जो 11 जुलाई को था. यहां से यह शेयर 19 प्रतिशत गिर चुका है. 

Advertisement

क्‍या ओवरबॉट है ये शेयर? 
बुधवार को यह शेयर 6.06 प्रतिशत चढ़कर 10,789.95 रुपये पर थे.  जबकि एक दिन पहले बीएसई पर ये शेयर 10,172.55 रुपये पर बंद हुए थे. डिफेंस के अब इस शेयर में तेजी जून त‍िमाही नतीजे आने के बाद आया है. कंपनी का मार्केट कैप 92,470 करोड़ रुपये है. कंपनी का RSI 39.6 है, जिसका मतलब है कि कि यह शेयर ना तो ओवरबॉट है और ना ही ओवरसोल्‍ड है. 

फाइनेंशियल परफॉर्मेंश 
जून 2023 की तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट 201.59 करोड़ रुपये था, जो इस साल की जून तिमाही में 49.08 प्रतिशत बढ़कर 300.54 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि रेवेन्‍यू की बात करें तो 1682.21 करोड़ से  0.75% बढ़कर 1694.78 करोड़ रुपये हो चुका है. EBITDA 43 प्रतिशत बढ़कर 473.67 करोड़ रुपये हो चुका है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement