scorecardresearch
 

Multibagger Stock: 60000 रुपये लगाने वाले बन गए करोड़पति, 7 साल में इस शेयर ने कर दिया ये कमाल

Multibagger Stock : स्मॉलकैप कंपनी Kintech Renewables Share ने पिछले 7 सालों में निवेशकों को 17,029 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 6 अक्टूबर 2016 को बीएसई पर एक स्टॉक की कीमत महज 28.70 रुपये थी, जो बीते शुक्रवार को 4,916.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गई.

Advertisement
X
एक लाख रुपये का निवेश सात साल में 1.7 करोड़ रुपये में बदल गया
एक लाख रुपये का निवेश सात साल में 1.7 करोड़ रुपये में बदल गया

शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार भले ही जोखिम भरा माना जाता है, लेकिन इसमें कई ऐसे शेयर हैं जो लोगों की किस्मत बदलने वाले साबित हुए हैं और ऐसा मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है कि वे फर्श से अर्श पर पहुंच गए. कुछ ऐसा ही कमाल किया है किनटेक रिन्यूएबल्स (Kintech Renewables) कंपनी के स्टॉक ने, इस कंपनी के शेयरों में सात साल पहले महज 60,000 रुपये का निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स आज करोड़पति बन गए हैं. 

क्या काम करती है किनटेक रिन्यूएबल्स?
सबसे पहले बात करते हैं कि आखिर किनटेक रिन्यूएबल्स (Kintech Renewables) है क्या, तो बता दें कि ये एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड है. किनटेक रिन्यूएबल्स लिमिटेड एक स्वतंत्र बिजली उत्पादक है, जो बिजली उत्पादन, बिजली, प्रकाश और पवन, सौर ऊर्जा का उत्पादन और आपूर्ति के क्षेत्र में अग्रणी है. किनटेक मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है. इस कंपनी के शेयरों का (Kintech Renewables Share) की प्रदर्शन हालिया समय में जोरदार रहा है और इसने निवेशकों को तगड़ी कमाई कराई है. 

7 साल में 17000% का रिटर्न दिया
स्मॉलकैप कंपनी किनटेक रिन्यूएबल्स के शेयर (Kintech Renewables Share) का पिछले 7 सालों का परफॉर्मेंस देखें तो इसने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ 17,029 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न देने का काम किया है. 6 अक्टूबर 2016 को बीएसई पर कंपनी के एक स्टॉक की कीमत महज 28.70 रुपये थी, तो कि बीते शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार खत्म होने पर 4,916.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गई थी. इस हिसाब से देखें तो इन सात सालों के भीतर किनटेक रिन्यूएबल्स के शेयर के भाव में 4,887.40 रुपये का उछाल आया है. 

Advertisement

लखपति से करोड़पति बनाने वाला शेयर
सात साल की अवधि में Kintech Renewables Share अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बन गया है. इसके निवेशकों को मिले रिटर्न का हिसाब-किताब करते हुए देखें तो 6 अक्टूबर 2016 को अगर किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो 17,000 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ उनका निवेश अब तक 1.7 करोड़ रुपये हो गया होगा. वहीं एक लाख भी नहीं इस रिटर्न के आधार पर तो महज 60,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करने वाले निवेशक भी करोड़पति बन गए होंगे. 

साल-दर-साल ऐसे बढ़ता गया भाव
1,970 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली स्मॉलकैप कंपनी किनटेक रिन्यूएबल्स के शेयरों में बीते कुछ दिनों से लगातार तेजी का सिलसिला जारी है. बीते शुक्रवार को इस शेयर में अपर सर्किट लगा था और ये 2 फीसदी उछलकर 4,916.10 पर बंद हुआ था. अगर साल-दर-साल इस शेयर में निवेश करने वालों को मिले रिटर्न की बात करें तो बीते पांच साल में इसने 4,316.98 फीसदी, बीते एक साल में 839.98 फीसदी, बीते छह महीने में 1,228.50 फीसदी और बीते एक महीने में 54.58 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement