पूरी दुनिया महंगाई (Inflation) से परेशान है. आर्थिक मंदी (Recession) में फंसे ब्रिटेन में महंगाई आम लोगों की कमर तोड़ रही है. अमेरिका में अक्टूबर के महीने में महंगाई दर में गिरावट आई, लेकिन अभी भी जरूरत की चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं. इस वजह से अमेरिका में जीवनयापन महंगा हो गया है. अमेरिकी महंगाई ने उन भारतीयों के सपने को महंगा कर दिया, जो अमेरिका जाना चाहते हैं. डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी की वजह से भी भारतीयों का अमेरिका जाने के सपना महंगा हुआ है..
चार गुना महंगा है जीवनयापन
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में जिस लाइफस्टाइल के साथ आप 23 लाख रुपये में जीवनयापन कर सकते हैं. अमेरिका में इसके लिए आपको 80 लाख रुपये खर्च करने होंगे. यानी भारत के मुकाबले जरूरत की वही सुविधाएं अमेरिका में चार गुना महंगी हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में जिस वस्तु को आप 50 डॉलर (करीब 4 हजार रुपये) में खरीदते हैं. फिलहाल भारत में वही सामान आपको औसतन 1150 रुपये में मिल रहा है. लेकिन अमेरिका में कमाए गए पैसे भारत में खर्च करेंगे, तो आपको पहले मुकाबले फिलहाल अधिक फायदा होगा.
कॉफी की कीमत दोगुनी
अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क और भारतीय शहर मुंबई में बिक रही जरूरत की वस्तुओं की कीमतों की तुलना करें, तो बड़ा अंतर सामने आता है. मुंबई के मुकाबले अमेरिका में कॉफी की कीमत दोगुनी है और चावल आठ गुना महंगा है. मुंबई में एक कप कॉफी की औसत कीमत 203.15 रुपये है. वहीं, न्यूयॉर्क में कॉफी की कीमत 439.06 रुपये है. यानी मुंबई के मुकाबले न्यूयॉर्क में कॉफी 116 फीसदी महंगी है. भारत में एक कटोरी चावल की कीमत 31.38 रुपये है. वहीं, अमेरिका में एक कटोरी चावल की कीमत 294.68 रुपये है.
सिनेमा देखने का खर्च
न्यूयॉर्क में एक टैक्सी से एक मील यात्रा करने के लिए 244 रुपये चुकाने पड़ते हैं. वहीं, भारत में इतनी दूरी के लिए आपको 40.23 रुपये देने होंगे. यानी अमेरिका में टैक्सी का किराया भारत के मुकाबले 508 फीसदी अधिक है. न्यूयॉर्क में सिनेमा देखने का खर्च 1470.42 रुपये है, जबकि भारत में ये खर्च 350 रुपये है. यानी भारत के मुकाबले अमेरिका में सिनेमा देखने के लिए 320 फीसदी अधिक खर्च करना पड़ रहा है.
अमेरिका में अक्टूबर के महीने में महंगाई दर 7.7 फीसदी पर आ गई है. इससे पहले सितंबर महीने में ये 8.2 फीसदी रही थी. भारत में भी अक्टूबर के महीने में महंगाई दर में गिरावट आई थी. हालांकि, महंगाई अभी भी भारतीय रिजर्व बैंक के तय आंकड़े से ऊपर बनी हुई है.