scorecardresearch
 

LIC Q4 Results: आ गए देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के नतीजे, ₹19000Cr मुनाफा... डिविडेंड का ऐलान, शेयर पर दिखेगा असर

LIC Stock In Focus: बीमा दिग्गज एलआईसी का शेयर बुधवार को फोकस में है और इसके शानदार मार्च तिमाही के नतीजों का असर LIC Share पर देखने को मिल सकता है. कंपनी का मुनाफा जनवरी-मार्च तिमाही में 38 फीसदी बढ़ा है.

Advertisement
X
एलआईसी को मार्च तिमाही में जोरदार मुनाफा
एलआईसी को मार्च तिमाही में जोरदार मुनाफा

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने अपने चौथी तिमाही के नतीजों (LIC Q4 Results) का ऐलान कर दिया है और उसे जोरदार मुनाफा हुआ है. नतीजों का ऐलान करते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम ने बताया कि उसे जनवरी-मार्च तिमाही में 19,013 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. ये सालाना आधार पर 38 फीसदी का इजाफा दर्शाता है. इससे पिछले वित्त वर्ष में एलआईसी का नेट प्रॉफिट 13,763 करोड़ रुपये रहा था. शानदार नतीजों के ऐलान के चलते बुधवार को LIC Stock फोकस में है और बीमा कंपनी को हुए मुनाफे का असर इसके शेयर पर देखने को मिल सकता है. 

प्रॉफिट बढ़ा, इनकम घटी
बीते कारोबारी दिन LIC ने अपने मुनाफे वाले तिमाही नतीजों का ऐलान करने के साथ ही FY25 के लिए 12 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसके लिए 25 जुलाई को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. हालांकि, नेट प्रॉफिट बढ़ने के बावजूद मार्च तिमाही के दौरान बीमा दिग्गज की नेट इनकम पिछले वित्त वर्ष की तुलना में घटी है और ये तब के 2,50,923 करोड़ रुपये से कम होकर 2,41,625 करोड़ रुपये रह गई है. कंपनी की ओर से बताया गया कि आय में ये गिरावट शुद्ध प्रीमियम इनकम में कमी के कारण दर्ज की गई है. 

पूरे वित्त वर्ष में ऐसा रहा प्रदर्शन
अगर बात पूरे वित्त वर्ष की करें, तो मार्च 2025 में समाप्त हुआ है, तो LIC Net Profit बीते साल के 40,676 करोड़ रुपये से 18 फीसदी बढ़कर 48,151 करोड़ रुपये हो गया है. इस बीच इनकम में भी इजाफा दर्ज किया गया है और ये 8,53,707 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,84,148 करोड़ रुपये हो गई है. LIC के सॉल्वेंसी रेशियो में भी सुधार हुआ, जो 31 मार्च, 2025 तक पिछले साल के 1.98 गुना से उछलकर 2.11 गुना हो गया है. यही नहीं कंपनी का AUM 6.45% बढ़कर 54,52,297 करोड़ हो गया है, जो इसे बाजार में आगे रखता है. 

Advertisement

LIC शेयर पर रखें नजर
शानदार मुनाफे वाले तिमाही नतीजों के बाद एलआईसी का शेयर फोकस में है और पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है. बीते कारोबारी दिन मंगलवार को LIC Share गिरावट के बावजूद मामूली बढ़त के साथ 870.70 रुपये पर क्लोज हुआ था. शेयर में तेजी के चलते एलआईसी का मार्केट कैपिटल (LIC Market Cap) भी बढ़कर 5.51 लाख करोड़ रुपये हो गया है. अगर बात करें, एलआईसी स्टॉक के 52 वीक के हाई लेवल की, तो ये 1222 रुपये है, जबकि इसका लो-लेवल 715.30 रुपये है. 

एलआईसी ने बनाया है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने बीते दिनों जानकारी देते हुए बताया था कि उसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (LIC Guinness World Record) बनाया है. कंपनी की ओर से एक बयान में कहा गया था कि इस साल 20 जनवरी 2025 को एलआईसी ने एक दिन में ही रिकॉर्ड पालिसी बेचकर ये मुकाम हासिल किया है. कंपनी के उस दिन महज 24 घंटे के भीतर ही 4,52,839 एजेंटों ने पूरे भारत में 5,88,107 लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियां ​बेचीं.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement