लीना नायर (Leena Nair) नए साल की शुरुआत फ्रांस के लग्जरी ब्रांड Chanel की ग्लोबल सीईओ (Global CEO) के तौर पर करने जा रही हैं. भारत के लिए यह बेहद गर्व का पल है. लीना नायर की इस कामयाबी से उनके जानने वाले बेहद खुश हैं.
दरअसल, लीना नायर किसी ग्लोबल कंपनी को CEO के तौर पर लीड करने वाली दूसरी भारतीय महिला हैं. इस लिस्ट में पहला नाम इंद्रा नूई का है, जिन्होंने बतौर CEO पेप्सिको को लीड किया. लीना नायर का भारत से गहरा नाता है. उनका बपचन कोल्हापुर की गलियों में बीता है.
कोल्हापुर से शुरुआती शिक्षा
Leena Nair की शुरुआती पढ़ाई कोल्हापुर से हुई है. उन्होंने कोल्हापुर के ताराबाई पार्क इलाके के होली क्रॉस कॉन्वेंट हाईस्कूल से साल 1985 में 10वीं पास की थीं. इस स्कूल की टीचरों की मानें तो लीना बचपन से ही पढ़ने में मेधावी थीं. इसके अलावा डांस कॉम्पिटिशन हो या फिर गेम एक्टिविटी, लीना इस सबमें आगे रहती थीं.
आज कोल्हापुर के इस स्कूल के सभी स्टूडेंट्स बेहद खुश हैं, इसी स्कूल से शुरुआती पढ़ाई के बाद आज लीना नायर दुनिया में देश का मान बढ़ाया है. कोल्हापुर की इस स्कूल में केवल लड़कियां पढ़ती हैं. होली क्रॉस कॉन्वेंट हाईस्कूल से 10वीं तक पढ़ाई करने के बाद लीना नायर ने सांगली के वालचंद कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की.
XLRI Jamshedpur से गोल्ड मेडलिस्ट हैं लीना
लीना नायर को देखें तो वह एफएमसीजी (FMCG) कंपनी यूनिलीवर (Unilever) की लीडरशिप का हिस्सा रही हैं. एक्सएलआरआई जमशेदपुर (XLRI Jamshedpur) से गोल्ड मेडलिस्ट लीना करीब 30 साल से यूनिलीवर के साथ जुड़ी हुई हैं. इस सफर की शुरुआत उन्होंने यूनिलीवर की भारतीय सब्सिडियरी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के साथ 1992 में की.
उन्हें 2013 में लंदन बुलाया गया और समूह में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (Senior VP) की जिम्मेदारी दी गई. वह 2016 में प्रमोशन के बाद से यूनीलीवर की सीएचआरओ (CHRO) हैं. अब उनके प्रोफाइल में Chanel की ग्लोबल सीईओ का तमगा जुड़ने जा रहा है.
लीना नायर पर यूनिलीवर की सीएचआरओ के तौर पर 100 से अधिक देशों में काम कर रहे करीब 1.50 लाख कर्मचारियों की बड़ी जिम्मेदारी थी. उन्हें Fortune ने 2021 की सबसे ताकतवर भारतीय महिलाओं की सूची में स्थान दिया है.
(कोल्हापुर से दीपक सूर्यवंशी की रिपोर्ट)