शेयर बाजार (Stock Market) में एक और कंपनी ने शानदार शुरुआत की है. JNK इंडिया के शेयर आज यानी 30 अप्रैल को स्टॉक मार्केट में ₹621 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं. इस कंपनी के शेयरों ने लिस्ट होते हुए इश्यू प्राइस से 50 फीसदी का प्रीमियम दिया है, जबकि ग्रे मार्केट में इस कंपनी के शेयर 31 फीसदी की उछाल के साथ लिस्ट होने के लिए अनुमानित थे.
जेएनके इंडिया के IPO को निवेशकों की ओर से भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इस IPO को 28.46 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें से रिटेल इन्वेस्टर्स ने 4.20 गुना सब्सक्राइब किया है. निवेशकों ने 31.17 करोड़ इक्विटी शेयर के लिए बोली लगाई थी. क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशन ने इसे 75.72 गुना और नॉन इंस्टिट्यूशनल ने 23.26 गुना सब्सक्राइब किया है.
जेएनके इंडिया के शेयरों (JNK India Share) ने दलाल स्ट्रीट पर अपने पहले कारोबारी सत्र की ठोस शुरुआत की. जेएनके इंडिया के शेयर NSE पर 621 रुपये पर लिस्टेड हुए, जो 415 रुपये के इश्यू प्राइस पर 49.64 प्रतिशत का प्रीमियम है. इसी तरह, स्टॉक ने बीएसई पर 49.40 प्रतिशत के प्रीमियम पर 620 रुपये पर शुरुआत की. रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में एक लॉट के लिए ₹14,940 का निवेश और अधिकतम 13 लॉट के लिए ₹194,220 निवेश करना था. कारोबार के अंत में JNK India के शेयर 67 फीसदी की तेजी के साथ 694 रुपये पर बंद हुआ.
निवेशक हुए मालामाल!
मान लीजिए अगर किसी रिटेलर को इस IPO के 13 लॉट मिले होंगे तो उसने कुल ₹194,220 का निवेश किया होगा. वहीं लिस्टिंग पर इसे 50 फीसदी का प्रीमियम मिला है. ऐसे में इसको कुल 97110 रुपये का प्रॉफिट हुआ होगा. लिस्टिंग पर कुल रकम 291,330 रुपये हो चुके होंगे.
कंपनी ने जुटाए इतने रुपये
जेएनके इंडिया का आईपीओ 23 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच बोली के लिए खुला था. कंपनी ने 36 शेयरों के लॉट साइज के साथ 395-415 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर अपने शेयर बेचे. कंपनी ने अपनी प्राथमिक पेशकश के माध्यम से 649.47 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 300 करोड़ रुपये की फ्रेश शेयर बिक्री और 84,21,052 शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल थी.
क्या करती है कंपनी
जेएनके इंडिया, जिसे 2010 में स्थापित किया गया था. यह कंपनी हीटर, सुधारक और क्रैकिंग भट्टियों के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, स्थापना और कमीशनिंग में लगी हुई है. आईआईएफएल सिक्योरिटीज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज जेएनके इंडिया आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)