scorecardresearch
 

जेट एयरवेज फिर उड़ान भरने को तैयार, जानें कबसे मिल सकती है इसकी सेवा?

jet airways की तरफ से सोमवार को दी गई जानकारी के मुताबिक़ एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) के साथ उसके कारोबार शुरू करने की प्रक्रिया जारी है.

Advertisement
X
उड़ान भरने को तैयार जेट
उड़ान भरने को तैयार जेट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेट की उड़ान फिर शुुरू होगी
  • नया प्रबंधन कर रहा तैयारी

कर्ज संकट के कारण करीब दो साल से बंद पड़ी जेट एयरवेज (Jet Airways) एक बार फिर से उड़ान भरने को तैयार है. यह एयरलाइन साल 2022 की पहली तिमाही में फिर से घरेलू डेस्टिनेशन पर उड़ान भर सकती है. 

Jet Airways के नए मैनेजमेंट जालान कारलॉक कंसोर्टियम ने यह उम्मीद जताई है. Jet Airways की तरफ से सोमवार को दी गई जानकारी के मुताबिक़ एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) के साथ उसके कारोबार शुरू करने की प्रक्रिया जारी है. इस प्रक्रिया में Jet airways का रीवैलिडेशन किया जाना है.

यहां से शुरू होगी पहली फ्लाइट 

कंपनी ने कहा कि जनवरी से मार्च 2022 के बीच उसकी पहली फ्लाइट दिल्ली से मुंबई के बीच शुरू होगी. कंसोर्टियम इसके लिए देश की संबंधित अथॉरिटी से बातचीत कर रहा है. इस प्रक्रिया में एयरपोर्ट पर स्लॉट एलोकेशन, जरूरी एयरपोर्ट इन्फ्राऔर रात की पार्किंग आदि के मामले शामिल हैं. 

क्या कहा प्रबंधन ने 

कंसोर्टियम के लीड मेंबर मुरारी लाल जालान ने कहा, 'हमें जून 2021 में ही एनसीएलटी से मंजूरी मिली है. इसके बाद से ही हम सभी अथॉरिटी के साथ मिलकर गंभीरता से काम कर रहे हैं, ताकि इस एयरलाइन को आकाश में फिर पहुंचा सकें. जेट एयरवेज का लक्ष्य 2022 की पहली तिमाही तक घरेलू संचालन शुरू कर देने का है.' 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हमारी योजना पहले तीन साल में 50 के करीब विमान रखने की है और पांच साल में यह संख्या बढ़ाकर 100 से ज्यादा कर दी जाएगी. यह इतिहास में पहली बार हो रहा है कि दो साल से बंद पड़े किसी एयरलाइन को नए सिरे से शुरू किया जा रहा है.' 

जेट एयरवेज के कार्यवाहक सीईओ कैप्टन सुधीर गौर ने बताया,'नए अवतार में जेट का मुख्यालय दिल्ल-गुरुग्राम में होगा. जेट ने करीब 150 कर्मचारियों की भर्ती की है और इस वित्त वर्ष के अंत तक 1000 से ज्यादा कर्मचारी और भर्ती किए जाएंगे. हमारी पहली फ्लाइट दिल्ली से मुंबई के लिए शुरू होगी. ' 

 

Advertisement
Advertisement