ITC FY22Q4 Result: सिगरेट से लेकर होटल और एफएमसीजी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी ITC Limited की चौथी तिमाही में सिगरेट से अकेले कमाई 7,177 करोड़ रुपये रही है. कंपनी ने अपने जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के परिणाम जारी कर दिए हैं और साथ ही शेयरहोल्डर्स को अच्छा खासा डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है.
अलग-अलग बिजनेस से कमाए इतने करोड़
आईटीसी लिमिटेड ने जानकारी दी कि चौथी तिमाही में उसके सिगरेट बिजनेस से उसे 7,177 करोड़ रुपये की आय हुई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 6,508 करोड़ रुपये थी. वहीं एफएमसीजी कारोबार से कंपनी ने 4,148 करोड़ रुपये कमाए. ये भी पिछले साल की इसी तिमाही के 3,694.80 करोड़ रुपये से अधिक है. कंपनी सनफीस्ट, आशीर्वाद जैसे एफएमसीजी ब्रांड की मालिक है.
जबकि होटल सेगमेंट से कंपनी की इनकम बस 407.42 करोड़ रुपये रही है. हालांकि पिछले साल जनवरी-मार्च तिमाही में इस कारोबार से कंपनी की इनकम 302.35 करोड़ रुपये थी.
शेयर होल्डर्स को मिलेगा इतना डिविडेंड
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयर होल्डर्स को डिविडेंड देने की भी सिफारिश की है. कंपनी 31 मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए अपने शेयर होल्डर्स को प्रति शेयर 6.25 रुपये अंतिम लाभांश यानी फाइनल डिविडेंड दे सकती है. अगर इसका ऐलान होता है तो शेयर धारकों को ये 28 मई 2022 की रिेकॉर्ड डेट के हिसाब से दि जाएगा.
इतने मुनाफे में रही ITC
आईटीसी लिमिटेड को वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 4,196 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा (Consolidated Net Profit) हुआ है. ये इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही के 3,755.47 करोड़ रुपये के मुनाफे से 11.7 फीसदी अधिक है. जबकि इस दौरान कंपनी की कुल आय 17,754.02 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 15,404.37 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें: