scorecardresearch
 

IREDA: IPO आने के बाद से 160% रिटर्न दे चुका है ये स्‍टॉक, जानें एक्‍सपर्ट की सलाह

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) का आईपीओ 21 नवंबर को आया था. इसके बाद से यह स्‍टॉक निवेशकों को मालामाल कर चुका है.

Advertisement
X
इस आईपीओ ने कराई दमादार कमाई
इस आईपीओ ने कराई दमादार कमाई

शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्‍ट होते ही इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयरों ने छप्‍परफाड रिटर्न दिया है. IPO  के 32 रुपये इश्‍यू प्राइस से तुलना करें तो 8 सेशन में इसने करीब 160 फीसदी का रिटर्न दिया है. IREDA के शेयर सोमवार को करीब 20 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 85 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. इसका मतलब है कि इसने अभी तक निवेशकों को 160 फीसदी का रिटर्न पेश किया है. 

सोमवार को शेयरों में तेज उछाल की वजह BSE पर कंपनी के 149.36 लाख शेयर बदले गए, जिससे 117.01 करोड़ रुपये का उच्‍च कारोबार हुआ था. वहीं कंपनी का मार्केट कैप (Market Cap) बढ़कर 22,493.90 करोड़ रुपये हो गया. बता दें कि (IREDA) के शेयर 56.25% प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए थे और अभी तक 160 फीसदी तक के रिटर्न दे चुके हैं. 

अभी निवेश करना सही 
इरेडा के शेयरों पर बात करते हुए टिप्स2ट्रेड्स के अभिजीत ने बिजनेस टुडे को बताया कि डेली चार्ट पर इरेडा स्‍टॉक की कीमत 88.2 रुपये पर अगले प्रतिरोध के साथ तेजी दिख रही है. निवेशक 73.5 रुपये के समर्थन स्तर से नीचे तक खरीदारी कर सकते हैं. डीआरएस फिनवेस्‍ट के संस्‍थापक रवि सिंह ने कहना है कि स्‍टॉप लॉस 65 रुपये रखा जा सकता है. आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के सीनियर मैनेजर ने कहा कि स्टॉक में 60 रुपये से 85 रुपये के बीच ट्रेडिंग रेंज देखी जा सकती है. 

Advertisement

इतने पर लिस्‍ट हुआ था IPO 
IREDA का आईपीओ 32 रुपये की इश्‍यू प्राइस की तुलना में 50 रुपये पर लिस्ट हुए थे. IREDA के IPO का प्राइस बैंड 460 शेयरों के लॉट साइज के साथ 30-32 रुपये था. शेयरों की बिक्री 21 नवंबर से 23 नवंबर के बीच बोली के लिए खुली थी. कंपनी ने इस IPO के जरिए कुल 2,150.21 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिसमें 1,290.13 करोड़ रुपये की ताजा शेयर बिक्री शामिल थे. 

2.5 गुना हुआ निवेशकों का पैसा 
अगर किसी निवेशक ने इस आईपीओ में 1 लॉट खरीदा होता तो उसके 460 शेयरों की रकम बढ़कर 38 हजार रुपये से ज्‍यादा हो जाती है. गौरतलब है कि इसके एक लॉट साइज का प्राइस 14720 रुपये था. इसने आईपीओ आने के बाद से अभी तक 160 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

(नोट- आईपीओ मार्केट में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement