scorecardresearch
 

रिकार्ड हाई से 55% टूटा ये चर्चित शेयर... अब आए शानदार नतीजे, तेजी का अनुमान

इरेडा के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है. यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 55 फीसदी गिर चुका है, लेकिन अब कंपनी ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है, जिसमें कंपनी को अच्‍छे प्रॉफिट हुए हैं.

Advertisement
X
रिकॉर्ड हाई से 53 फीसदी गिरा इरेडा का शेयर. (Photo: File/ITG)
रिकॉर्ड हाई से 53 फीसदी गिरा इरेडा का शेयर. (Photo: File/ITG)

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयरों में एक साल पहले के रिकॉर्ड हाई 310 रुपये से 55% की गिरावट आई है. वहीं यह शेयर अपने 52 सप्‍ताह के हाई लेवल से 40 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है. इस बीच, कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे का ऐलान कर दिया है. 

IREDA के नेट प्रॉफिट में भारी वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें पिछले साल की इसी तिमाही के 425.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट में 37.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 584.9 करोड़ रुपये हो गया है. इस बैंक का तिमाही के दौरान आय का मुख्‍य सोर्स स्थिर रहा है. इसका नेट इंटरेस्‍ट इनकम 34.8 प्रतिशत बढ़ा है और इस तिमाही में कंपनी ने 897.5 करोड़ रुपये नेट इन्‍टरेस्‍ट इनकम दर्ज की है. 

इस तिमाही में परिचालन से कंपनी का कुल राजस्व 2,130 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दर्ज किए गए 1,698 करोड़ रुपये से 25 प्रतिशत अधिक है. इसका एनपीए दिसंबर तिमाही में घटकर 3.75 प्रतिशत हो गया, जो पिछले सितंबर तिमाही में 3.97 प्रतिशत से बेहतर है. शुक्रवार को, बीएसई पर इसका शेयर 3.19 प्रतिशत गिरकर 136.65 रुपये पर बंद हुए. 

Advertisement

शेयर में तेजी के संकेत
IREDA स्टॉक के सिंपल मूविंग एवरेज से संकेत मिलता है कि स्टॉक शॉर्ट टर्म में तेजी दिखा सकता है. यह अपने 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन और 50 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, लेकिन 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज से नीचे है. 

शेयर न तो ओवरसोल्ड जोन में है और न ही ओवरबॉट जोन में कारोबार कर रहा है, यह इसके RSI (रिस्क इंडेक्स) से पता चलता है, जो 58.7 है. 30 से कम RSI मान ओवरसोल्ड जोन में होने का संकेत देता है और 70 से अधिक मान ओवरबॉट जोन में होने का संकेत देता है. 

शेयर पर एक्‍सपर्ट्स की राय 
मेहता इक्विटीज के टेक्निकल एक्‍सपर्ट रियांक अरोरा ने कहा कि डेल चार्ट पर हाई और हाई लो लेवल के सपोर्ट से IREDA में मजबूत तेजी जारी है. तत्‍काल सपोर्ट 135 रुपये पर है,  इसके बाद नेक्‍स्‍ट सपोर्ट 128 रुपये है, जबकि रेसिस्‍टेंस 150 रुपये के आसपास है. सपोर्ट लेवल से ऊपर बने रहने पर शेयर शॉर्ट टर्म में 155-165 रुपये तक पहुंच सकता है. कुल मिलाकर गिरावट आने पर खरीदारी की सलाह दी जाती है. 

आनंद राठी के जिगर एस पटेल ने कहा कि सपोर्ट 138 रुपये पर और रेसिस्‍टेंस 150 रुपये पर रहेगा. 150 रुपये के स्तर से ऊपर निर्णायक उछाल 155 रुपये तक की और तेजी ला सकता है. शॉर्ट टर्म में कारोबारी रेंज 138 रुपये और 155 रुपये के बीच रहेगा. 

Advertisement

कहां तक जा सकता है ये शेयर 
बोनान्जा के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक ड्रुमिल विथलानी ने कहा कि मजबूत तेजी के बाद IREDA अभी भी व्यापक सुधारात्मक दौर में है. शेयर अपने प्रमुख अल्पकालिक और मध्यम अवधि के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है, जो लगातार बिकवाली के दबाव का संकेत देता है. उन्‍होंने कहा कि आरएसआई इसके मामूली सुधार का संकेत देता है. 155-160 रुपये से ऊपर लगातार ब्रेकआउट होने पर 175-180 रुपये की ओर पुलबैक रैली शुरू हो सकती है और 140 के नीचे आने पर यह 130 रुपये तक गिर सकता है.  

(नोट- यहां बताया गया टारगेट ब्रोकरेज फर्म के अपने विचार हैं.aajtak.in इसकी जिम्‍मेदारी नहीं लेता है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement