scorecardresearch
 

भारत-सिंगापुर के बीच 29 नवंबर से फिर शुरू होंगी कॉमर्श‍ियल फ्लाइट, इन दस्तावेजों की जरूरत

India Singapore flight: दोनों देशों के बीच इस बात पर सहमति बन गई है कि वैक्सीनेटेड ट्रैवल लेन (VTL) कार्यक्रम के तहत क्वारंटीन फ्री ट्रैवल शुरू किया जाए. इस कार्यक्रम के तहत 29 नवंबर से चेन्नई, दिल्ली और मुंबई से छह उड़ानें शुरू होंगी.

Advertisement
X
भारत-सिंगापुर के बीच फ्लाइट शुरू होगी (फाइल फोटो)
भारत-सिंगापुर के बीच फ्लाइट शुरू होगी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोनों देशों के बीच बनी सहमति
  • कोविड की वजह से बंद थीं फ्लाइट

भारत और सिंगापुर के बीच 29 नवंबर यानी अगले सोमवार से कॉमर्श‍ियल फ्लाइट शुरू हो जाएंगी. दोनों देशों के बीच इस बात पर सहमति बन गई है कि वैक्सीनेटेड ट्रैवल लेन (VTL) कार्यक्रम के तहत क्वारंटीन फ्री ट्रैवल शुरू किया जाए. 

इस कार्यक्रम के तहत 29 नवंबर से चेन्नई, दिल्ली और मुंबई से छह उड़ानें शुरू होंगी. गौरतलब है कि वीटीएल के तहत भारत से शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिए सिंगापुर जाने वाले यात्रियों को वैक्सीनेटेड ट्रैवल पास (VTP) के लिए आवेदन करना होगा. वीटीपी के लिए आवेदन 22 नवंबर से सिंगापुर के समयानुसार शाम 6 बजे यानी भारत में 3.30 बजे दोपहर से शुरू होगा. 

दूसरी तरफ, सिंगापुर में पूर्ण रूप से वैक्सीनेटेड नागरिकों और परमानेंट रेजिडेंट तथा 12 साल व उससे कम उम्र के बच्चों को VTP के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी. सिंगापुर नागर विमानन प्राधिकरण (CASS) ने रविवार को कहा कि भारत के साथ सिंगापुर ‘टीकाकरण यात्रा लेन’ (वीआईएल) 29 नवंबर को शुरू होगा.

सोमवार से आवेदन शुरू

भारत से अल्पकालिक आगंतुकों और लंबी अवधि के पासधारकों के लिए ‘टीकाकरण यात्रा पास’ (वीटीपी) के लिए आवेदन सोमवार 22 नवंबर से शुरू होंगे. CASS ने कहा है कि एयरलाइंस भारत और सिंगापुर के बीच गैर-वीटीएल उड़ानें भी संचालित कर सकती हैं, हालांकि गैर-वीटीएल उड़ानों के यात्री मौजूदा सार्वजनिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं के अधीन होंगे. 

Advertisement

इन दस्तावेजों की जरूरत 

प्राधिकरण ने कहा कि 29 नवंबर से 21 जनवरी 2022 तक सिंगापुर में प्रवेश करने के इच्छुक लोगों के लिए वीटीपी आवेदन खुलेंगे. वीटीपी आवेदकों के पास पासपोर्ट और टीकाकरण का डिजिटल सबूत होना चाहिए. सीएएएस ने कहा कि उन्हें अपने आगमन पर कोविड-19 पीसीआर परीक्षण की रिपोर्ट आने तक सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा. 


 

Advertisement
Advertisement