scorecardresearch
 

Share Market: स्पीकर कंपनी boAt भी लाएगी आईपीओ, 3500 करोड़ रुपये तक जुटाने का प्लान

Share Market IPO: boAt का आईपीओ 2022 की शुरुआत में आने की उम्मीद है. मुंबई मुख्यालय वाली कंपनी boAt, हेडफोन, इयरफोन, वियरेबल्स, स्पीकर और संबंधित एक्सेसरी जैसे चार्जर और केबल बेचती है. 

Advertisement
X
boAt की आईपीओ लाने की योजना (फाइल फोटो)
boAt की आईपीओ लाने की योजना (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्पीकर के लिए मशहूर है boAt
  • शेयर बाजार से जुटाएगी पैसा

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड boAt लाइफस्टाइल ने भी अगले साल की शुरुआत में आईपीओ (Initial Public Offering) लाने की योजना बनाई है. कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 3,000 से 3,500 करोड़ रुपये  जुटाने की कोशिश में है. 

प्रबंधन ने निवेश बैंकरों के साथ चर्चा की है और कुछ हफ्तों में मैंडेट पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, boAt की वैल्यू 11,000 करोड़ रुपये के आसपास रहने की संभावना है. 

2022 में आ सकता है आईपीओ

कंपनी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि डीआरएचपी कुछ महीनों में दाखिल किया जाएगा और आईपीओ 2022 की शुरुआत में आने की उम्मीद है. 

गौरतलब है कि समीर मेहता और अमन गुप्ता द्वारा 2016 में स्थापित मुंबई मुख्यालय वाली कंपनी boAt, हेडफोन, इयरफोन, वियरेबल्स, स्पीकर और संबंधित एक्सेसरी जैसे चार्जर और केबल बेचती है. 

अमेरिका स्थित निजी इक्विटी फंड Warburg Pincus, boAt की सबसे बड़ी निवेशक है. इसकी कंपनी में करीब 30% हिस्सेदारी है. अन्य निवेशकों में क्वालकॉम वेंचर्स और फायरसाइड वेंचर्स शामिल हैं, जिनकी एक साथ 5% से कम हिस्सेदारी है. 

Advertisement

बाजार में बहार का फायदा  

गौरतलब है कि इस साल शेयर बाजार से तीन दर्जन से ज्यादा कंपनियां करीब 60,000 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं. अभी कई और कंपनियां आईपीओ लाने की कतार में हैं जिनमें सरकारी कंपनी एलआईसी प्रमुख है. शेयर बाजार में हाल के दिनों में जबरदस्त तेजी देखी गई है. सेंसेक्स 58 हजार के पार है, जिसकी वजह से कंपनियों को शेयर बाजार में उतरने का अच्छा मौका लग रहा है.


 

Advertisement
Advertisement