अमेरिका की लिथियन बैटरी बनाने वाली कंपनी अपनी हिस्सेदारी बेच रही है, जिसे भारत में लिस्टेड एक कंपनी ने खरीदने का ऐलान किया है. यह हिस्सेदारी 16.24% है, जिसकी डील 4.43 मिलियन डॉलर (लगभग 37.47 करोड़ रुपये) में होने वाली है. हिमाद्री स्पेशिएलिटी केमिकल लिमिटेड (HSCL) ने इसका ऐलान किया है.
एचएससीएल ने कहा कि वह अमेरिका की इंटरनेशनल बैटरी कंपनी इंक (IBC) में 16.24 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी कर रही है. IBC की खासियत है कि वह लिथियम-आयन सेल में माहिर है और दक्षिण कोरिया में 50MWh लिथियम-आयन बैटरी सेल सुविधा संचालित करता है.
यह भारत के बेंगलुरु में एक गीगाफैक्ट्री भी डेवलप कर रहा है, जिसे वित्त वर्ष 2026 की चौथी तिमाही तक चालू किया जाना है. यह घरेलू और वैश्विक बाजारों की जरूरतों को पूरा करेगी. यह महानगर गैस लिमिटेड के साथ एक संयुक्त उद्यम का हिस्सा है और Gail की एक सहायक कंपनी है, जिसमें MGL की 44% हिस्सेदारी है.
कंपनी की ग्लोबल पहुंच बढ़ेगी
हिमाद्री ने कहा कि इस डील के माध्यम से उसे साउथ कोरिया में IBC के मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और बेंगलुरु में आगामी गीगाफैक्ट्री तक रणनीतिक पहुंच मिलेगी. इसके अलावा, यह गठबंधन हिमाद्री को अमेरिका, भारत और पूर्वी एशिया में IBC के कस्टमर्स बेस का लाभ उठाकर अपनी ग्लोबल पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी. IBC हाई क्वालिटी वाले एनोड और कैथोड की भी आपूर्ति तय करता है. एनोड और कथोड बैटरी के लिए बहुत ही खास होता है.
IBC के टेक्निकल AI प्लेटफॉर्म को शेयर करके सहयोग को और मजबूत किया गया है, जिससे तेजी से नवाचार और सहयोग की सुविधा मिलती है. IBC के प्लेटफॉर्म के माध्यम से हिमाद्री की LiB प्रोडक्ट्स की सफल व्यावसायीकरण से महत्वपूर्ण ग्लोबल मार्केट के अवसर खुलने की उम्मीद है, जिससे हिमाद्री को इंटरनेशनल बैटरी प्रोडक्ट्स में एक खास आपूर्तिकर्ता के रूप में स्थान मिलेगा.
कितना बड़ी है ये कंपनी
IBC ने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में पहले ही काफी प्रगति कर ली है, जिसमें 500 से अधिक EV इसके बैटरी पैक का उपयोग कर रहे हैं और छह कस्टमर्स से 4,300 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की खुली ऑर्डर बुक है. बेंगलुरु गीगाफैक्ट्री इस विस्तार को सपोर्ट करेगी और MGL के वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करेगी, जिससे सहयोग की रणनीतिक को बल मिलेगा.
HSCL के शेयर में तेजी
केमिकल बनाने वाली इस कंपनी के शेयर गुरुवार के कारोबार में 3.51 प्रतिशत चढ़कर 481.15 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए. हालांकि कल मार्केट बंद होने के बाद इस कंपनी के शेयर 2.13% चढ़कर 475 रुपये पर थे. वहीं आज इस शेयर में मामूली गिरावट रही और यह 474.20 रुपये पर क्लोज हुआ. एक साल के दौरान इस शेयर ने 31 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं पांच साल के दौरान इस शेयर में 907.42% की उछाल आई है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)