टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एक बार फिर सुर्खियों में उन्होंने पत्नी नताशा स्टानकोविक के साथ तलाक (Hardik Pandya-Natasa Stankovic Divorce) की पुष्टि भी कर दी है. गुरुवार को उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि 4 साल साथ रहने के बाद अब उनकी और नताशा की राहें जुदा हो गई हैं. ऐसे में फिर चर्चा होने लगी है कि तलाक के बाद अब हार्दिक पंड्या की प्रॉपर्टी में नताशा को कितना हिस्सा मिलेगा. आइए जानते हैं Hardik Pandya Net Worth के बारे में और क्या कहता है तलाक में संपत्ति की हिस्सेदारी को लेकर हिंदू मैरिज एक्ट...
Insta Post में शेयर की जानकारी
पंड्या और नताशा ने लॉकडाउन के दौरान मई 2020 कोर्ट मैरिज की थी. 30 जुलाई 2020 में दोनों माता-पिता बने. उनके घर बेटा हुआ, जिसका नाम अगस्त्य है. नताशा और पंड्या ने फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई दोनों ही रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. अब बात करते हैं हार्दिक पंड्या की उस पोस्ट के बारे में जिसमें उन्होंने तलाक की बात करते हुए अपने बेटे अगस्त्य का जिक्र भी किया है. उन्होंने लिखा, '4 साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हमने अपनी पूरी कोशिश की और इस रिश्ते को बचाने के लिए अपना सब कुछ लगा दिया.'

जैसा कि बताया कि 2020 में कोर्ट मैरिज करने के बाद Hardik-Natasa ने बीते साल हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से फिर शादी रचाई थी. अब Instagram पर हार्दिक पंड्या की ओर से की गई इस घोषणा से उनके रिश्ते की स्थिति के बारे में महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है. भारत में खासतौर से तलाक (Divorce) एक जटिल और भावनात्मक रूप से थकाने वाली प्रक्रिया साबित होती है. ऐसे में इससे जुड़े कानूनी अधिकारों की स्पष्ट समझ जरूरी हो जाती है.
तलाक में संपत्ति के अधिकार
बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट में Dilsewill के फाउंडर राज लखोटिया का कहना है कि तलाक के मामले में अगर पत्नी अपने पति से अलग हो जाती है या उसे पति द्वारा छोड़ दिया जाता है, तो वह अपने नाम पर 50 फीसदी हिस्से के अलावा पति की प्रॉपर्टी में से भी अपना हिस्सा मांग सकती है. वहीं अगर पति और पत्नी दोनों ने मिलकर किसी संपत्ति का भुगतान किया है और उस पर उनका स्वामित्व है, तो पत्नी अपने 50% हिस्से के अलावा पति के हिस्से से अपना हिस्सा मांग सकती है.
कई तलाक के मामलों में जहां संपत्ति पूरी तरह से पति के नाम पर होती है और तो फिर तलाक की स्थिति में, पत्नी भरण-पोषण का दावा कर सकती है, क्योंकि उसे क्लास फर्स्ट कानूनी उत्तराधिकारी माना जाता है. वहीं अगर पत्नी ने पति के नाम पर रजिस्टर्ड प्रॉपर्टी में फाइनेंशियल हेल्प की है, तो पति उस संपत्ति पर तब तक अपना दावा रख सकता है, जब तक कि पत्नी इसमें अपने योगदान के सबूत देते हुए इसे साबित न कर दे. इसके अलावा पत्नी द्वारा खुद से खरीदी गई संपत्ति पूरी तरह से उसकी होती है और उसे इन संपत्तियों को बेचने, रखने या गिफ्ट करने की पूरी छूट होती है.

भरण-पोषण के अधिकार
कानूनी रूप से तलाक लेकर अलग होने के दौरान एक महिला अपने और अपने बच्चों के लिए इंडियन पीनल कोड की धारा-125 के तहत भरण-पोषण का दावा कर सकती है. हिंदू एडॉप्शन एंड मेंटिनेंस एक्ट 1956 की धारा 25 के मुताबिक, पत्नी को या तो एकमुश्त या कोर्ट द्वारा निर्धारित मासिक भुगतान के रूप में भरण पोषण मिल सकता है. पति-पत्नी के बीच आय में पर्याप्त असमानता होने पर कामकाजी महिला को भी गुजारा भत्ता मिल सकता है. लखोटिया का कहना है कि तलाक के मामले में महिला अपने ससुराल वालों के पास मौजूद आभूषण और स्त्रीधन का भी दावा कर सकती हैं और असफल होने पर वे Hindu Succession Act 1956 की धारा 14 और हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 27 के तहत राहत मांग सकती हैं.
95 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं पंड्या!
हार्दिक पंड्या अपनी रॉयल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. क्रिकेट की पिच पर अपने ऑलराउंडर परफॉरमेंस से फैंस के दिलों पर छा जाने वाले पंड्या कमाई में भी आगे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ (Hardik Pandya Net Worth) करीब 11.4 मिलियन डॉलर (95 करोड़ रुपये से ज्यादा) है. उन्हें हर वन-डे मैच में 20 लाख रुपये, टेस्ट मैच में 30 लाख रुपये और टी20 मैच के लिए 15 लाख रुपये मिलते हैं. इसके अलावा IPL में भी उनकी जबरदस्त कमाई होती है. उनकी अनुमानित महीने की कमाई करीब 1.5 करोड़ रुपये होती है.

विज्ञापनों के जरिए छापते हैं मोटा पैसा
क्रिकेट के अलावा हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया पर भी खासे चर्चित हैं. कई बड़े ब्रांडों को एंडोर्स करके भी वे खूब पैसा बनाते हैं. हार्दिक BoAt, Sin Denim, Gulf Oil India, Villain, Dream11, Xlerate, Souled Store, Amazon Alexa, Reliance Retail, Star Sports Monster Energy, SG Cricket, जैसे कई ब्रांडों के साथ जुड़े हुए हैं.
आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियां
हार्दिक पांड्या की लाइफस्टाइल बेहद लग्जरी है और इसकी तरह ही उनका घर (Hardik Pandya House) भी आलीशान है. गुजरात के वडोदरा के पॉश इलाके दिवालीपुरा में उन्होंने साल 2016 में करीब 6000 वर्ग फीट का घर खरीदा था. इस घर की अनुमानित कीमत करीब 3.6 करोड़ रुपये बताई जाती है.इसके अलावा उन्होंने कई रीयल-एस्टेट प्रॉपर्टीज में इन्वेस्टमेंट किए हैं. हार्दिक के कार कलेक्शन में लगभग 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की रोल्स रॉयस (Rolls Royce), 4 करोड़ अनुमानित कीमत वाली लैम्बोर्गिनी (Lamborghini Huracan EVO) के अलावा Audi A6, Range Rover Vogue, Jeep Compass, Mercedes G-wagon, Porsche Cayenne और Toyota Etios कार शामिल है.