scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के खरीदारों को झटका, आज इतने रुपये बढ़ गए गोल्ड-सिल्वर के रेट

Gold-Silver Rates: सोना-चांदी (Sone Chandi Ke Bhav) आज महंगा हो गया है. 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 48933 रुपये हो गई है, जबकि एक किलो चांदी के दाम बढ़कर 62528 रुपये पर पहुंच गए हैं. सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं.

Advertisement
X
Gold Silver Price Today
Gold Silver Price Today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोने-चांदी के आज फिर से बढ़ गए दाम
  • 48933 रुपये प्रति दस ग्राम मिल रहा सोना

Gold-Silver Price Today, 10 Feb 2022,  ibjarates.com: भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के दाम (Gold-Silver Price Increased Today) जारी कर दिए गए हैं. सोना-चांदी (Sone Chandi Ke Bhav) आज महंगा हो गया है. 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 48933 रुपये हो गई है, जबकि एक किलो चांदी के दाम बढ़कर 62528 रुपये पर पहुंच गए हैं. सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं. सोने-चांदी के दाम बढ़ने की वजह से उन खरीदारों को झटका लगा है, जो आज सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं. ऐसे में उन्हें बीते दिन के मुकाबले अधिक कीमत पर खरीदना पड़ेगा.

ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 48737 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 44823 रुपये हो गए हैं. इसके अलावा, 750 शुद्धता वाले सोने की बात करें तो इसकी कीमत भी बढ़ी है. आज यह सोना 36700 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 585 शुद्धता का सोना 28626 रुपये में मिल रहा है. 999 प्योरिटी वाले चांदी के दाम की बात करें तो यह बढ़कर 62528 रुपये पर पहुंच गई है. बीते दिन चांदी की कीमत 62387 रुपये प्रति किलो थी.

Gold and Silver Rate: सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट

  शुद्धता  गुरुवार सुबह का भाव गुरुवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48933 48901
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  48737 48705
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  44823 44793
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  36700 36676
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  28626 28607
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  62528 62825

कल से कितने बदल गए दाम?
सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह सोने-चांदी के रेट जारी होते हैं तो दूसरी बार शाम को कीमतें जारी होती हैं. आमतौर पर रोजाना ही कीमतों में बदलाव होता है. बुधवार की कीमत से आज तुलना करें तो 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 268 रुपये महंगा हो गया है. 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के दाम आज 267 रुपये बढ़ गए हैं. इसके अलावा, 916 शुद्धता का सोना गुरुवार को 247 रुपये महंगा बिक रहा है. 750 शुद्धता का सोना आज 201 रुपये ज्यादा कीमत पर मिल रहा है. वहीं, 585 प्योरिटी का सोना भी 157 रुपये कल की कीमत से अधिक बिक रहा है. एक किलो चांदी की कीमत बुधवार के मुकाबले आज 141 रुपये महंगी हुई है. 

Advertisement
Gold silver price

शाम को क्या रहा सोना-चांदी का रेट

सुबह के मुकाबले सोने के रेट में कमी आई है तो वहीं चांदी की कीमतों में इजाफा देखा गया है. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोने का भाव 48933 से घटकर 48901 रुपये हो गया है. वहीं एक किलो चांदी का रेट 62528 से बढ़कर 62825 रुपये हो गया है.

ऐसे चेक करें सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट
बता दें कि ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

 

Advertisement
Advertisement