
Gold-Silver Price Today 09 November, 2021: सोने-चांदी (Gold-Silver Rate) के दामों में मंगलवार को एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन 09 नवंबर को सोना और चांदी दोनों की ही कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है. दिवाली के बाद से सोने-चांदी के दाम में इजाफा हो रहा है. ibjarates.com के अनुसार, 999 प्योरिटी वाले गोल्ड की ताजा कीमत 48143 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि बीते दिन यह 48047 रुपये था. इस तरह सोमवार की तुलना में गोल्ड का दाम प्रति दस ग्राम 96 रुपये बढ़ गया है. वहीं, चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी की कीमत 64741 रुपये पर पहुंच गई है.
अलग-अलग प्योरिटी वाले गोल्ड-सिल्वर के क्या हैं दाम?
गोल्ड और सिल्वर (Gold-Silver Price News) के दाम रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं. अलग-अलग शुद्धता वाले दामों की घोषणा की जाती है. 995 प्योरिटी वाले गोल्ड की ताजा की कीमत 47950 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. इसके अलावा, 916 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 44099 है. वहीं, 750 शुद्धता वाले सोने के दाम 36107 रुपये हैं, जबकि 585 शुद्धता वाला सोना 28164 रुपये में बिक रहा है.

बीते दिन से कितने बढ़ गए सोने-चांदी के दाम?
धनतेरस के बाद से सोने-चांदी के दामों में कई बार उछाल दर्ज किया जा चुका है. सोमवार को 999 प्योरिटी वाला गोल्ड 48047 रुपये में बंद हुआ था, जबकि आज यह कीमत 48143 रुपये हो गई है. दोनों के बीच 96 रुपये का अंतर है. इसी तरह 995 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत में कल के मुकाबले 95 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. वहीं, 916 प्योरिटी वाला गोल्ड बीते दिन की तुलना में 88 रुपये महंगा हो गया है. 750 शुद्धता वाला गोल्ड 72 और 585 शुद्धता वाला सोना 57 रुपये महंगा हुआ है. चांदी के दाम सोमवार की तुलना में 204 रुपये महंगी हो गई है.
फोन से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.