scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी का भाव फिर 60 हजार रुपये पार, जानें गोल्ड-सिल्वर रेट

Today Gold-Silver Rates, ibjarates.com: सोना-चांदी की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है.

Advertisement
X
Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी का भाव
Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी का भाव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 48 हजार से नीचे 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव
  • 60 हजार रुपये किलो तक आ गया चांदी का रेट

Gold-Silver Price Latest Updates Today 10 Jan 2022: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. नए साल के दूसरे कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज (सोमवार) यानी 10 जनवरी 2022 को सोना सस्ता हुआ तो चांदी की कीमत (Sone Chandi ke Bhav) मामूली बढ़ी है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, 10 जनवरी को सुबह के वक्त 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट (Gold Rate) बीते कारोबारी दिन यानी शुक्रवार की तुलना में 65 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट साथ 47518 रुपये है. वहीं, चांदी (Silver Price)  सोमवार सुबह को बीते कारोबारी दिन की तुलना में महंगी हुई है. 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट अब 60054 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.

ibjarates.com के अनुसार, 995 शुद्धता वाला सोना सस्ता होकर 47328 रुपये, 916 प्योरिटी वाले 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 43571 रुपये हो गई है. वहीं, 750 प्योरिटी वाला सोना 35639 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Gold and Silver Rate Today: आज का सोना-चांदी का भाव

  शुद्धता  सोमवार सुबह का भाव सोमवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47518 47627
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  47328 47436
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  43571 43626
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  35639 35720
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  27798 27862
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  60054 60351
Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today

Sone Chandi ka Bhav: बीते सप्ताह क्या रहीं सोना-चांदी की कीमतें...

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सुबह के मुकाबले शाम के समय सोने-चांदी के भाव (Sone Chandi ke Bhav) में मामूली बढ़त देखी गई थी. IBJA के अनुसार 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट सुबह में 47566 रुपये था जो शाम के समय 47583 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा था. 

ऐसे चेक करें सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट

बता दें कि ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement