scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी हुई सस्ती, जानें आज का रेट

Today Gold-Silver Price: सोना-चांदी की कीमतों में आज यानी बुधवार को भी बदलाव हुए हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, चांदी की कीमत में गिरावट हुई है. वहीं, सोने ने मामूली बढ़त पाई है.

Advertisement
X
Gold Price and Silver Rate today 9th june 2021, ibjarates.com
Gold Price and Silver Rate today 9th june 2021, ibjarates.com

Gold Rate Silver Price in India Today 09 June 2021: दिल्ली के बाजार में बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. सोने की कीमत में मामूली तेजी देखी गई, वहीं, चांदी का भाव मंगलवार के मुकाबले कम हो गया. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोने (Gold) का भाव 9 रुपए बढ़कर 49039 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया. वहीं, चांदी की कीमतों में गिराटव देखी गई. बुधवार की सुबह 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 414 रुपये कमजोर होकर 70915 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया

घरेलू बाजार में आज (बुधवार) के सोने-चांदी के रेट

  शुद्धता  बुधवार सुबह का भाव  शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 49039     48981
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  48843 48785
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  44920 44867
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  36779 36736
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  28688 28654
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  70915 70819

आज के रेट

सोने चांदी का आज का भाव

मंगलवार को महंगा हुआ था सोना-चांदी
मंगलवार को सोने और चांदी कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. मंगलवार की को सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोने (Gold) की कीमत में 225 रुपये और चांदी की कीमत में 581 रुपये की बढ़ोतरी हुई. 

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के मुताबिक 8 जून को 24 कैरेट सोने की कीमत 49031 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 71331 रुपये प्रति किलो रहा. 

Advertisement

मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,882.50 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 27.67 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा.

यूं करें खरे सोने की पहचान
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. 

ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता.असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है. जो सोने की कैरेट की शुद्धता के निशान के बगल में होता है.

Advertisement

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement