scorecardresearch
 

Gold Price Today: महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत में आया उछाल, जानें क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

Gold Rate Today: 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 89610 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो गुरुवार को 89267 रुपये का था.

Advertisement
X
हफ्ते के आखिरी दिन सोने-चांदी की कीमत में इजाफा हुआ है.
हफ्ते के आखिरी दिन सोने-चांदी की कीमत में इजाफा हुआ है.

भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 18 जुलाई को सोना और चांदी महंगा हुआ है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 97828 रुपये है. वहीं, चांदी की कीमत में भी बढ़त देखने को मिली है यानी भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी दोनों की कीमत में ही बढ़त देखने को मिली है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता गुरुवार शाम के रेट शुक्रवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     97453 97828 375 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      97063 97436 373 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      89267 89610 343 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      73090 73371 281 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      57010 57229 219 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      111000 112300 1300
 रुपये महंगी

राष्ट्रीय स्तर पर 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 97436 रुपये है, जो गुरुवार को 97063 रुपये था. वहीं, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 89610 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो कल 89267 रुपये का था. 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 73371 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 57229 रुपये है.

Advertisement

चांदी का रेट

वहीं चांदी का भाव आज 112300 रुपये किलो है, जो गुरुवार को 111000 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement