scorecardresearch
 

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, 89 हजार से भी नीचे आया 22 कैरेट गोल्ड, जानें रेट

Gold Rate Today: आज (25 जून, 2025) 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत घटकर 97151 रुपये हो गई है. वहीं, चांदी की कीमत में भी कमी देखने को मिली है यानी सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है.

Advertisement
X
Gold-Silver Price update
Gold-Silver Price update

भारतीय सर्राफा बाजार में दो दिन से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. हफ्ते के पहले दिन, सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त देखी गई थी लेकिन उसके बाद से यानी मंगलवार और अब बुधवार को भी गिरावट जारी है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज (25 जून, 2025) 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत घटकर 97151 रुपये हो गई है. वहीं, चांदी की कीमत में भी कमी देखने को मिली है यानी सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है.

सोने की कीमतों में गिरावट

995 शुद्धता वाला सोना 96762 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो कल 96874 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 88990 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो कल 89093 रुपये का था. 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 72863 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 56833 रुपये है.

चांदी का आज का रेट

वहीं चांदी का भाव आज 105650 रुपये किलो है, जो कल 105967 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता  मंगलवार शाम के रेट बुधवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     97263 97151 112 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      96874 96762 112 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      89093 88990 103 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      72947 72863 84 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      56899 56833 66 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      105967 105650  317
 रुपये सस्ती

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement