scorecardresearch
 

Gold- Silver Price Today: हफ्ते के आखिरी दिन सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त, जानें आज क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट

Sona-Chandi ka Bhav: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, आज शुक्रवार (21 जून) को सोने और चांदी के दाम बढ़ गए हैं.  तो चलिए जानते हैं आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट.

Advertisement
X
Gold- Silver Price Today
Gold- Silver Price Today

Sona-Chandi ka Bhav: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी 21 जून, 2024 को सोने और चांदी के भाव में उछाल देखने को मिला है. अगर आप गोल्ड में निवेश करने का सोच रहे हैं तो अभी आपको इंतजार करना चाहिए. शुक्रवार को मार्केट खुलते ही सोने के दाम में 564 रुपये तेजी आई है. वहीं, चांदी के रेट में भी 628 रुपये का उछाल देखा गया है.  तो चलिए जानते हैं आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट.

जानें आज क्या है 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस
गोल्ड के रेट ( Gold Price Today) में आज फिर से तेजी देखी गई है.  आज यानी 21 जून, शुक्रवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोने और चांदी के प्राइस (Gold and Silver Price Today) में थोड़ी तेजी देखी गई है.

564 रुपये तेजी पर खुला सोना
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट ₹ 72,726 प्रति दस ग्राम चल रहा है. बात गुरुवार की करें तो सोना 72162 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी के दाम में भी आज उछाल आया है. आज चांदी के रेट 628 रुपये बढ़कर 90666 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं. गुरुवार को  मार्केट बंद होने पर चांदी का रेट 90038 था. वहीं 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की बात करें तो उसका प्राइस 66617 है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी आज महंगी हुई है.

Advertisement
                 शुद्धता         गुरुवार शाम का रेट शुक्रवार सुबह का रेट    कितने बदले रेट
सोना (  प्रति 10 ग्राम)   999(24k)  72162     72726  564 रुपये महंगा
सोना (  प्रति 10 ग्राम)   995(23k) 71873 72435      562 रुपये महंगा
सोना (  प्रति 10 ग्राम)   916(22k) 66100      66617      517 रुपये महंगा
सोना (  प्रति 10 ग्राम)   750(18k) 54122  54545  423 रुपये महंगा
सोना (  प्रति 10 ग्राम)   585(14k) 42215  42545  330 रुपये महंगा
चांदी ( प्रति किलो)   999 90038  90666  628 रुपये महंगी

आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 (22 कैरेट) शुद्धता वाले सोने की कीमत 72435 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 66617 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 54545 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 42545 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सोना खरीदने से पहले चेक करें शुद्धता
बता दें कि सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांच लेनी चाहिए.  सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है. आज भारत में एक ग्राम 22 कैरेट सोने के लिए ₹6662 और 24 कैरेट सोना (जिसे 999 सोना भी कहा जाता है) ₹ 7273 प्रति ग्राम है. वहीं भारत में 1 किलो चांदी कीमत 90666 है.

Advertisement
Gold-Silver Rate Today
 Gold-Silver Price Today

 

मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं गोल्ड सिल्वर प्राइस
गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433  पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता  लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं.

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स
आपको बता दें कि ऊपर बताए गए गोल्ड और सिल्वर के रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के बिना बताए गए हैं.  इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं.  IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होता है. इसमें कोई भी gst शामिल नहीं होता है. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से gst और मेकिंग चार्ज देना होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement