scorecardresearch
 

गौतम अडानी ने वर्क लाइफ पर कहा कुछ ऐसा... लोग लगाने लगे ठहाके, देखें VIDEO

गौतम अडानी ने कहा कि मुझे जो काम में आनंद आता है, वो मैं करता हैं, और मेरा वर्क लाफइ संतुलित है. लेकिन मैं अपना वर्क लाइफ किसी दूसरे पर थोप नहीं सकता. वहीं कोई दूसरा भी मुझपर अपना वर्क लाइफ बैलेंस को थोप नहीं सकता.

Advertisement
X
Gautam Adani
Gautam Adani

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान वर्क लाइफ बैलेंस के बारे में बोल रहे थे. इस बीच, उन्‍होंने कुछ ऐसा कहा कि वहां पर मौजूद हर एक व्‍यक्ति ठहाके लगाने लगा. गौतम अडानी ने वर्क लाइफ बैलेंस को समझाते हुए कहा कि आपको जो काम करने में आनंद आता है, वह करो तो आपका वर्क लाइफ सही रहेगा. 

उन्‍होंने आगे कहा कि मुझे जो काम में आनंद आता है, वो मैं करता हैं, और मेरा वर्क लाफइ संतुलित है. लेकिन मैं अपना वर्क लाइफ किसी दूसरे पर थोप नहीं सकता. वहीं कोई दूसरा भी मुझपर अपना वर्क लाइफ बैलेंस को थोप नहीं सकता. अगर ऐसा ही किया जाए तभी वर्क लाइफ बैलेंस बना रहेगा. लोगों को परिवार के साथ ही काम पर भी ज्‍यादा से ज्‍यादा फोकस रखना चाहिए. 

मैं फैमिली के साथ बिताता हूं सिर्फ 4 घंटे: अडानी 
गौतम अडानी ने कहा कि मैं अपनी फैमिली के साथ रोजाना 4 घंटे बिताता हूं, इसमें मुझे आनंद आ रहा है. कोई 8 घंटे बिता रहा है, लेकिन कोई 8 घंटे बिताएगा तो बीबी भाग जाएगी. इसलिए इस तरह से तालमेल बिठाओ, जिससे आपको आनंद आए और सामने वाले भी खुश रहे. 

Advertisement

अडानी पोर्ट पर आया बड़ा जहाज
गौतम अडानी के मुंद्रा पोर्ट पर एलएनजी से ऑपरेट होने वाला आज एक बड़ा जहाज आया. इसकी लंबाई 268 मीटर और चौड़ाई 43 मीटर है. यह पोत 7,000 कंटेनरों की क्षमता वाले LNG-ऑपरेटेड जहाजों की सीरीज का तीसरा शिप है. CMA CGM Fort Diamant नाम का यह जहाज मुंद्रा पोर्ट के कंटेनर टर्मिनल-CT4 पर आया. अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) ने एक बयान में यह जानकारी दी. इससे ग्लोबल ट्रेड में बढ़ोतरी होगी. 

आज अडानी के शेयरों में तेजी 
शेयर बाजार में आज अडानी के शेयरों में अच्‍छी तेजी देखने को मिली. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports Stocks) 5.22 फीसदी चढ़कर 1243.95 रुपये पर बंद हुआ. अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Share) 3.57 फीसदी चढ़कर 1067.85 रुपये, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस- 2.49 फीसदी चढ़कर 790.50 रुपये, अडानी पावर (Adani Power) - 2.22 फीसदी चढ़कर 507 रुपये, अडानी एंटरप्राइजेज- 1.36 फीसदी चढ़कर 2404.70 रुपये और अडानी विल्‍मर  0.28 फीसदी चढ़कर 319.55 रुपये पर बंद हुए. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement