शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी के बीच अडानी ग्रुप के शेयर भी धमाल मचा रहे हैं. अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले ग्रुप की 10 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं, लेकिन इस समय उनकी कंपनी अडानी पावर के शेयर (Adani Power Share) तूफानी रफ्तार से भाग रहे हैं. लगातार तीन दिन से शेयर में अपर सर्किट लग रहा है, बुधवार को भी स्टॉक में 5 फीसदी चढ़कर 617.85 रुपये पर पहुंच गया. खास बात ये है कि इस अडानी स्टॉक का भाव महज 4 साल में ही 26 रुपये से बढ़कर 600 रुपये के पार पहुंच गया है.
52 वीक के हाई पर पहुंचा शेयर
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. इस दौरान अडानी पावर के शेयर की बात करें तो ये बढ़त के साथ 590 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था, और फिर दिनभर कारोबार के बाद शेयर 5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. पहली बार इस शेयर ने 600 रुपये के स्तर को भी छुआ. गौरतलब है कि Adani Power Stock ने बुधवार को ही अपना 52 वीक का हाई लेवल छुआ.
4 साल में ऐसे बढ़ता गया शेयर का भाव
अप्रैल 2020 में इस अडानी स्टॉक की कीमत करीब 26 रुपये के आस-पास थी, लेकिन इसके बाद से इस स्टॉक ने जोरदार रफ्तार पकड़ी और निवेशकों की निवेश की गई रकम को बढ़ाता चला गया. इसकी 1 अप्रैल 2021 को Adani Power Share की कीमत 89 रुपये पर पहुंच गई थी. वहीं इसके अगले साल 1 अप्रैल 2022 को इस शेयर की कीमत 203 रुपये के पार पहुंच गई थी.
26 अगस्त 2022 को इसका भाव 400 रुपये के पार पहुंच गया था. इसके बाद मामूली गिरावट के बाद दिसंबर 2023 में अडानी पावर स्टॉक ने फिर रफ्तार पकड़ी और 15 दिसंबर को 500 रुपये के पार पहुंच गया. वहीं अब ये 617 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
निवेशकों को दिया मल्टीबैगर रिटर्न
Gautam Adani की अडानी पावर का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Adani Power MCap) 2.38 लाख करोड़ रुपये है और ये शेयर अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger Stock) साबित हुआ है. बीते पांच साल में इस शेयर ने 1138 फीसदी का रिटर्न दिया है, तो वहीं बीते एक साल में निवेशकों का पैसा तीन गुना करने वाला स्टॉक साबित हुआ है. सालभर में इससे मिला रिटर्न 224 फीसदी है. पिछले छह महीने में 66 फीसदी और एक महीने में इसने 10 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर बीते 5 दिनों की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो शेयर की कीमत में 14.64 फीसदी का उछाल आया है.
यहां बता दें कि अडानी ग्रुप का हिस्सा अडानी पावर लिमिटेड (APL) भारत का सबसे बड़ा निजी थर्मल पावर उत्पादक है, जिसकी बिजली उत्पादन क्षमता 13,650 मेगावाट है, जिसमें 13,610 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट और 40 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना शामिल है। कंपनी ने 9,240 मेगावाट थर्मल पावर का निर्माण किया है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)