scorecardresearch
 

Top Defence Stocks: 6 महीने में ₹3 लाख करोड़... दुनिया में जंग के बीच इन कंपनियों ने की तगड़ी कमाई

Defence Stocks में पैसे लगाने वालों की ग्लोबल टेंशन (Global Tension) के बीच जोरदार कमाई हुई. बीते छह महीने में ही भारतीय डिफेंस कंपनियों ने 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा छाप डाले हैं.

Advertisement
X
ग्लोबल टेंशन के बीच रॉकेट की रफ्तार से भागे डिफेंस स्टॉक
ग्लोबल टेंशन के बीच रॉकेट की रफ्तार से भागे डिफेंस स्टॉक

बीते कुछ सालों में आए दिन ग्लोबल हालात बिगड़ते हुए नजर आए, फिर बात चाहे रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) की हो या फिर इजरायल और हमास के बीच जंग (Israel-Hamas War) की, चाहे हाल ही में ट्रंप की एंट्री के बाद सीजफायर तक पहुंचे ईरान और इजरायल संघर्ष (Iran-Israel Conflict) और पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव की हो.. भले ही इन संघर्षों के चलते भू-राजनीतिक हालात तनावपूर्ण रहे हैं, लेकिन डिफेंस सेक्टर की कंपनियों ने खूब चांदी काटी है. एक आंकड़ा देखें, तो पिछले छह महीनों में भारतीय Defence Firms ने अपनी मार्केट ताबड़तोड़ 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा छापे हैं. 

जंग के हालातों में दमदार कमाई
साल 2025 शुरुआत से ही ग्लोबल टेंशन से भरा हुआ रहा है. बीते दिनों शुरू हुआ ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष भले ही थम गया हो, लेकिन 12 दिनों तक जारी जंग के दौरान डिफेंस स्टॉक्स ने जोरदार परफॉर्मेंस किया, जो सीजफायर के बाद से धड़ाम नजर आ रहे हैं. जंग के हालातों के बीच साल की पहली छमाही के आंकड़ों को देखें, भारतीय शेयर मार्केट में लिस्टेड 18 Defence Stocks की चाल में इस अवधि में शानदार रही है और इनके मार्केट कैप में कुल मिलाकर 3,12,052 करोड़ रुपये या 36.35 अरब डॉलर का तगड़ा उछाल आया है. 

ब्रोकरेज की लिस्ट में ये डिफेंस शेयर
कॉरपोरेट डेटाबेस AceEquity के डेटा पर नजर डालें, तो एनएसई पर लिस्टेड 18 डिफेंस कंपनियों के शेयरों में आए तगड़े उछाल के चलते इनका कंबाइंड मार्केट कैपिटलाइजेशन तूफानी तेजी से बढ़ा है. बीते 24 जून तक इनकी मार्केट वैल्यू उछलकर 11,81,856 करोड़ रुपये हो गई, जबकि बीते साल 2024 के अंत में यह आंकड़ा 8,69,803 करोड़ रुपये था. ब्रोकरेज भी लगातार भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों को लेकर सकारात्मक रुख अपनाए हुए हैं. जेफरीज ने HAL, BEL और Data Pattens के लिए पॉजिटिव आउटलुक रखा है. इसके अलावा इनक्रेड इक्विटीज को भी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों पर भरोसा है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते छह महीनों में जिन डिफेंस कंपनियों के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ, उनमें सबसे आगे BEL रही, जिसकी मार्केट वैल्यू इस पहली छमाही के दौरान 91,737 करोड़ रुपये बढ़ा. इसके अलावा सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड (66,040 करोड़ रुपये), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (47,433 करोड़ रुपये) और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (42,589 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ लिस्ट में आगे रहे. अन्य बड़ी कंपनियों की बात करें, मार्केट कैप में उछाल दर्ज करने वाली Defence Firms में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (26,721 करोड़ रुपये), गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (17,955 करोड़ रुपये) और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (16,437.29 करोड़ रुपये) के साथ शामिल हैं. 

छह महीने में 95% तक चढ़े शेयर 
शेयर में उछाल के साथ आधार पर देखें, तो कई डिफेंस कंपनियों के शेयर बीते छह महीने में 90 फीसदी से ज्यादा तक की छलांग लगा चुके हैं. कुछ की बात करें, तो GRSE Share इस अवधि में 95 फीसदी चढ़ा है, सोलर इंडस्ट्रीज 74.46%, बीडीएल 64.91%, पारस डिफेंस  63.54%, मझगांव डॉक 47.38% और बीईएल 42.82% उछल चुका है. इसके अलावा Cochine Shipyard Share 40%, जबकि डेटा पैटर्न (इंडिया) और एचएएल जैसे कुछ स्टॉक्स का भाव 15 से 30 फीसदी तक चढ़ा है. 

(नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है, ऐसे में किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement