scorecardresearch
 

फिर MRF स्टॉक की बराबरी में पहुंचा ये शेयर, 3 रुपये से ₹300000 तक उछला था भाव... अब इतनी कीमत

Elcid Vs MRF Share: महज 3 रुपये के एल्सिड इन्वेस्टमेंट के शेयर ने 3 लाख रुपये के पार पहुंचकर बीते साल खूब सुर्खियां बटोरीं थीं और देश के सबसे महंगा स्टॉक बन गया था. फिर ये तेजी से टूटा भी, लेकिन अब एक बार फिर ये MRF Stock Price के नजदीक पहुंच गया है.

Advertisement
X
देश के सबसे महंगे एमआरएफ स्टॉक के करीब पहुंचा इस शेयर का भाव
देश के सबसे महंगे एमआरएफ स्टॉक के करीब पहुंचा इस शेयर का भाव

शेयर बाजार (Stock Market) में कब कौन सा शेयर धमाल मचाते हुए अपने निवेशकों को मालामाल कर दे, कहा नहीं जा सकता, लेकिन इसके तमाम उदाहरण मार्केट में मौजूद हैं. हम बात कर रहे हैं एक ऐसे मल्टीबैगर छुटकू शेयर Elcid Stock की, जो एक झटके में सिर्फ 3 रुपये से 300000 रुपये के पार जा पहुंचा था. हालांकि, इस हाई पर पहुंचने के बाद इसमें तेज गिरावट भी देखने को मिली, लेकिन फिलहाल की बात करें, तो तगड़ी गिरावट के बावजूद ये शेयर देश के सबसे महंगे स्टॉक MRF Share के बिल्कुल करीब है. 

3 रुपये के शेयर ने सबको चौंकाया
बीते साल 2024 में शेयर मार्केट में एल्सिड शेयर (Elcid Share) का नाम खासा सुर्खियों में रहा था. ऐसा हो भी क्यों न आखिर इस पैनी स्टॉक ने कमाल जो कर दिया था. दरअसल, 21 जून 2024 तक इस स्टॉक की कीमत महज 3.53 रुपये थी, लेकिन फिर इसमें ऐसा उछाल आया कि शेयर का भाव बढ़कर अचानक 3 लाख रुपये के पार निकल गया और एक शेयर का भाव 3,32,399.94 रुपये हो गया औऱ एमआरएफ को पीछे छोड़ते हुए देश का सबसे महंगा स्टॉक बन गया. हालांकि, इसके बाद इसमें गिरावट का तगड़ा सिलसिला शुरू हुआ और ये 1,24,200 रुपये तक टूट गया. लेकिन बीते कुछ दिनों में फिर इसमें तेजी आई है और ये MRF Stock Price के करीब पहुंच गया है. 

Advertisement

क्या फिर MRF को पीछे छोड़ेगा एल्सिड? 
सबसे बड़ी बात है कि एक ओर जहां मद्रास रबड फैक्‍ट्री लिमिटेड  (MRF Ltd) 60440 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी है, तो वहीं Elcid Market Cap इस प्राइस वैल्यू पर भी 2840 करोड़ रुपये है. इसके बावजूद ये देश के सबसे महंगे स्टॉक को टक्कर दे रहा है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन एल्सिड शेयर की चाल की बात करें, तो खबर लिखे जाने तक दोपहर 2 बजे तक इसका भाव 1006 रुपये कम होकर 1,41,501 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहीं बात एमआरएफ के शेयर की करें, तो ये स्टॉक 1550 रुपये की गिरावट लेकर 1,42,420 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इस हिसाब से देखें तो अब एल्सिड इन्वेस्टमेंट का शेयर एमआरएफ से सिर्फ 919 रुपये सस्ता है. 

ऐसे शेयर में निवेश पर क्या हो स्ट्रेटजी? 
रातोंरात निवेशकों को करोड़पति (Crorepati) बनाने वाले ऐसे स्टॉक्स को लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये रिस्की हो सकता है. बीते साल जब ये Elcid Stock बुलंदियों पर पहुंचा था, तब वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रैटेजी डायरेक्टर क्रान्ति बाथिनी ने निवेशकों को सलाह देते हुए कहा था कि ऐसी कंपनियों के शेयर में पैसा लगाना पूरी तरह से निवेशकों के जोखिम उठाने की क्षमता पर निर्भर करता है, क्योंकि ये ध्यान रखना होगा कि इनमें लिक्विडिटी जोखिम देखने को मिल सकता है. 

Advertisement

बाथिनी के मुताबिक, निवेशकों को किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले उस कंपनी के बिजनेस नेचर और कैश फ्लो रेशियो को जरूर देख लेना चाहिए. इसके साथ ही किसी भी विपरीत परिस्थिति में निवेशकों को ऐसी कंपनियों से बाहर निकलने का तरीका भी पता होना चाहिए, ताकि वे बाद में फंस ना जाएं.

क्या करती है Elcid कंपनी? 
बात करें एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (Elcid Investments Ltd) के बिजनेस के बारे में तो ये एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी यानी NBFC है और ये खासकर इन्वेस्टमेंट एक्टिविटीज में सक्रिय रहती है. कंपनी का कारोबारस विभिन्न कंपनियों के शेयरों, डिबेंचर, और म्यूचुअल फंड में निवेश करना है और इनसे मिलने वाले डिविडेंड, इंटरेस्ट और बिक्री से होने वाले मुनाफे से इसकी इनकम होती है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement