किसी भी निवेशक का सपना होता है कि वह कम समय में अच्छा मुनाफा बना सके. आज एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने पिछले 15 अगस्त से इस स्वतंत्रता दिवस पर कमाल का रिटर्न दिया है और निवेशकों को करोड़पति बनाया है. आइए जानते हैं इस शेयर ने कब और कितना का रिटर्न दिया है?
यह शेयर श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क (Sri Adhikari Brothers) है, जिसके शेयर की कीमत में 31,000% से ज्यादा की उछाल आई है. कॉर्पोरेट डेटाबेस ACE इक्विटी के अनुसार, 14 अगस्त, 2023 को यह शेयर 1.45 रुपये पर था, जो अब यानी 14 अगस्त, 2024 तक 460 रुपये तक पहुंच गया है. जिन निवेशकों ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होगा, उसे आज 3 करोड़ 7 लाख रुपये का अमाउंट मिलेगा.
दो साल में 26000 प्रतिशत रिटर्न
कंपनी के शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है. श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1.39 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 1171 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं पिछले दो साल में श्री अधिकारी ब्रदर्स (Sri Adhikari Brothers) के शेयरों में 26000 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है. कंपनी के शेयर 16 अगस्त को 1.76 रुपये पर थे, जो 14 अगस्त को नए हाई लेवल 460 रुपये के पार आ गए थे.
जनवरी से लेकर अभी तक इतना उछला शेयर
श्री अधिकारी ब्रदर्स (Sri Adhikari Brothers) के शेयरों में इस साल अब तक 13500 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. 1 जनवरी 2024 को इसके शेयर 3.39 रुपये पर थे, जो अब कंपनी के शेयर 460 रुपये के पार आ चुके हैं. पिछले छह महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 958 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. छह महीने पहले यह शेयर 43.64 रुपये पर था.
क्या करती है कंपनी?
1994 में स्थापित श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड एक मीडिया कंपनी है और यह विभिन्न प्रसारकों, एग्रीगेटर्स और सैटेलाइट नेटवर्कों के लिए कंटेंट उत्पादन और कंटेंट के सिंडिकेशन के सेक्टर में काम करती है. अगर इस शेयर में इस साल जनवरी में भी 1 लाख रुपये का निवेश किया जाता हो यह एक लाख रुपये 1 करोड़ 36 लाख रुपये हो जाते.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)