scorecardresearch
 

आधी कीमत में मिल रहे हैं ये AC, जल्दी करें, बढ़ने वाले हैं इतने दाम

Air Conditioners with Highest Discount: पूरे देश में गर्मी काफी अधिक बढ़ चुकी है. ऐसे में एसी खरीदने का प्लान कर रहे लोगों को इस काम में बिल्कुल देरी नहीं करनी चाहिए.

Advertisement
X
AC के रेट बढ़ने वाले हैं
AC के रेट बढ़ने वाले हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बढ़ने वाले हैं एसी के दाम
  • अभी कई ACs ऑफर में हैं उपलब्ध

पूरे देश में मार्च के महीने से पारा काफी चढ़ चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक मार्च की गर्मी ने 121 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अप्रैल की शुरुआत से स्थिति और बिगड़ रही है. ऐसे में काफी बड़ी संख्या में लोग एसी खरीद रहे हैं. अगर आप भी AC खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस काम में आपको बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए. 

बढ़ने वाले हैं एसी के दाम

एक तरफ गर्मी और दूसरी तरफ एसी की ऊंची कीमतें आपको परेशान कर सकती हैं. इसकी वजह ये है कि लागत बढ़ने से एसी बनाने वाली कंपनियां एक बार फिर कीमतों में इजाफा कर सकती हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार एसी बनाने वाली कंपनियां एसी की कीमतों में पांच फीसदी तक का इजाफा कर सकती हैं. 

करीब आधे दाम पर मिल रहे हैं ये ACs

1. Whirlpool 4 in 1 Convertible Cooling 1 Ton 3 Star Split Inverter AC: यह एक टन का 4 इन 1 कंवर्टिबल Split Inverter AC है. इस एसी की MRP 55,600 रुपये है लेकिन Flipkart पर ऑफर में ये AC 29,990 रुपये पर मिल रहा है. इस तरह यह AC 46 फीसदी के डिस्काउंट पर मिल रहा है. 

Advertisement

2. LG 1.5 Ton 4 Star DUAL Inverter Window AC: यह 1.5 टन का 4 स्टार Dual Inverter AC है. यह विंडो एसी है. अगर आपकी रिक्वायरमेंट Window AC की है, तो आप 4-इन-1 कंवर्टिबल एसी ले सकते हैं. Amazon पर यह AC 45 फीसदी डिस्काउंट पर 33,390 रुपये में मिल रहा है.

3. Haier 1.25 Ton 3 Star Split Inverter AC: अगर आप मिड रेंज का Split AC लेने की सोच रहे हैं तो यह एयर कंडीशनर आपके काम का है. यह AC 45 फीसदी डिस्काउंट पर 30,990 रुपये में Flipkart पर अवेलेबल है.

4. Voltas 2 in 1 Convertible Cooling 1.2 Ton 5 Star Split Inverter AC: अगर आप टाटा का प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो ये AC आपके लिए मुफीद साबित हो सकती है. यह एसी 45 फीसदी डिस्काउंट पर 35,999 रुपये में मिल रहा है. 

5. LG Super Convertible 5-in-1 Cooling 1.5 Ton 3 Star Split Dual Inverter HD Filter with Anti-Virus Protection AC: आप अगर 1.5 टन का फिल्टर वाला Split AC खरीदने की सोच रहे हैं तो यह एसी आपके लिए बिल्कुल सही साबित हो सकता है. यह एसी 44 फीसदी डिस्काउंट पर 37,990 रुपये में मिल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement