scorecardresearch
 

अपने बॉस बिना बताए दूसरी जगह पहुंचा इंटरव्यू देने, जानें- फिर क्या हुआ

आप कहीं नए जॉब के इंटरव्यू देने जाएं और उस कंपनी में आपके मौजूदा बॉस (CEO) का फोन आ जाए तो आप क्या करेंगे? पहले तो आप हैरान हो जाएंगे, फिर परेशान भी हो सकते हैं कि एक तो बॉस को पता चल गया, ऊपर से बॉस ने नई कंपनी में मेरे बारे क्या कहा होगा?

Advertisement
X
जब नई कंपनी में आ गया नए CEO का फोन
जब नई कंपनी में आ गया नए CEO का फोन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नए इम्प्लॉयर को फोन पर बताया कि कैंडिडेट शानदार
  • CEO जेरी मेयर की खूब हो रही है वाह-वाही

आप कहीं नए जॉब के इंटरव्यू देने जाएं और उस कंपनी में आपके मौजूदा बॉस (CEO) का फोन आ जाए तो आप क्या करेंगे? पहले तो आप हैरान हो जाएंगे, फिर परेशान भी हो सकते हैं कि एक तो बॉस को पता चल गया, ऊपर से बॉस ने नई कंपनी में मेरे बारे क्या कहा होगा? मन में ये सवाल भी उठेगा कि अब नौकरी मिलेगी या नहीं? 

न्यूजर्सी में एक ऐसा ही मामला आया है, और जिस CEO ने अपने कर्मचारी को लेकर दूसरी कंपनी में फोन किया, उनकी काफी वाह-वाही हो रही है. लोग उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े रहे हैं. 

दरअसल, न्यूजर्सी की एक कंपनी फिस्कल केयर सर्विसेज (Fiscal Care Services) के CEO जेरी मेयर (Jerry Meyer) को पता चला कि उनकी कंपनी में काम करने वाला एक कर्मचारी किसी दूसरी कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए गया है, तो उन्होंने उस कंपनी में फोन कर दिया. 

जेरी मेयर ने अपने कर्मचारी के नए इम्प्लॉयर को फोन पर बताया कि कैंडिडेट शानदार हैं, उनका काम बेहतरीन है. और अगर आप उन्हें रखते हैं और आपको इसका फायदा जरूर होगा. 

इस फोन कॉल से बारे में जब कर्मचारी को पता चला तो फिर उन्होंने अपने बॉस से पूछा आखिर आपने ऐसा क्यों किया? मेयर ने जवाब में कहा कि आपके करियर की ग्रोथ के लिए ऐसा किया. क्योंकि मेरी कंपनी में आपका काफी वक्त हो गया है, और हम आपको वो अवसर नहीं दे पा रहे हैं, जो वह आपको करियर में आगे बढ़ने के लिए चाहिए.

Advertisement

जेरी मेयर की मानें तो रोज-रोज एक ही काम करने से लोगों के मनोबल पर असर पड़ता है, जिससे वह अपने काम में फंसा हुआ महसूस करता है. एक तरह से यह 'सोने की जेल' जैसी स्थिति होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग अगर एक संस्थान में बहुत समय तक रुकते हैं तो उन्हें हम नई नौकरी खोजन में मदद करेंगे. 

लिंक्डइन (linkedin) में जेरी मेयर के इस पोस्ट को खूब पसंद किए जा रहे हैं, अब तक इस पोस्ट को करीब 60 लाख लाइक्स मिले हैं. हालांकि यह मामला तीन हफ्ते पुराना है. लेकिन लोग अभी भी जेरी मेयर की तारीफ कर रहे हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement