scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Updates:विदेशी मुद्रा भंड़ार से भरा खजाना, पढ़ें दिनभर की खबरें

aajtak.in | नई दिल्ली | 15 नवंबर 2020, 6:26 PM IST

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6 नवंबर को खत्म सप्ताह के दौरान 7.779 बिलियन डॉलर चढ़कर 568.494 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया. ये अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. इससे पहले पिछले हफ्ते 30 अक्टूबर को यह 1.83 करोड़ डॉलर मजबूत होकर 560.715 अरब डॉलर पर था. पढ़ें बिजनेस से जुड़ीं सभी खबरें.

विदेशी मुद्रा भंडार 568 बिलयन डॉलर विदेशी मुद्रा भंडार 568 बिलयन डॉलर

हाइलाइट्स

  • दिवाली के बीच केंद्र सरकार के लिए बेहद अच्छी खबर
  • विदेशी मुद्रा भंडार 568 बिलयन डॉलर के पार
  • 30 अक्टूबर को 560.715 अरब डॉलर था
  • पेट्रोल-डीजल के भाव में 15 नवंबर को बदलाव नहीं
6:26 PM (5 वर्ष पहले)

DHFL के सभी पोर्टफोलियो को खरीद सकता है अडानी ग्रुप 

Posted by :- Amit kumar Dubey

 

अडानी ग्रुप ने दिवालिया प्रक्रिया से जूझ रही दीवान हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (DHFL) के सभी पोर्टफोलियो खरीदने की इच्छा जताई है. खबरों के मुताबिक अडानी ग्रुप के प्रतिनिधियों ने बीते शुक्रवार को DHFL के लैंडर्स से मुलाकात की थी.

5:46 PM (5 वर्ष पहले)

13 नवंबर तक FPI ने भारतीय बाजारों में 35,109 करोड़ रुपये लगाए  

Posted by :- Amit kumar Dubey

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भारतीय बाजारों को लेकर रुख सकारात्मक बना हुआ है. नवंबर में अब तक एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 35,109 करोड़ रुपये का का निवेश किया है. दो से 13 नवंबर के दौरान एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 29,436 करोड़ रुपये और ऋण या बांड बाजार में 5,673 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

4:25 PM (5 वर्ष पहले)

सेंसेक्स की टॉप- 10 में से 8 कंपनियों को फायदा

Posted by :- Amit kumar Dubey

बीते सप्ताह शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कुल मिलाकर 1,90,571.55 करोड़ रुपये बढ़ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई. जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल समेत शेष 8 शीर्ष कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में तेजी देखी गई.

4:03 PM (5 वर्ष पहले)

भारतीय इकोनॉमी में बेहतर रिकवरी के संकेत:  ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स 

Posted by :- Amit kumar Dubey


अमेरिका की ग्लोबल फॉर-कास्टिंग फर्म ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर पॉजीटिव नजरिया पेश किया है. फर्म ने इकोनॉमिक को लेकर उम्मीद से ज्यादा रिकवरी का अनुमान जताया है. ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने कहा है कि दिसंबर में होने वाली मॉनीटरी पॉलिसी रिव्यू मीटिंग (MPC) में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मौद्रिक दरों को होल्ड कर सकता है.

Advertisement
10:36 AM (5 वर्ष पहले)

मुकेश अंबानी ने अर्बन लैडर की 96% हिस्सेदारी खरीदी 

Posted by :- Amit kumar Dubey

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की रिटेल सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने होम डेकोर सॉल्यूशन कंपनी अर्बन लैडर की 96 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. यह सौदा 182.12 करोड़ रुपये के कैश ट्रांजेक्शन में हुआ है. 

9:49 AM (5 वर्ष पहले)

पेट्रोल-डीजल के भाव में लगातार 44वें दिन बदलाव नहीं 

Posted by :- Amit kumar Dubey


पेट्रोल-डीजल के दाम में 15 नवंबर को भी कोई बदलाव नहीं हुआ. सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 44वें दिन भी डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
 

9:47 AM (5 वर्ष पहले)

विदेशी मुद्रा भंडार 568 बिलयन डॉलर के पार

Posted by :- Amit kumar Dubey

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6 नवंबर को खत्म सप्ताह के दौरान 7.779 बिलियन डॉलर चढ़कर 568.494 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया. ये अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. इससे पहले पिछले हफ्ते 30 अक्टूबर को यह 1.83 करोड़ डॉलर मजबूत होकर 560.715 अरब डॉलर पर था.

Advertisement
Advertisement