ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में मंगलवार को तेजी का रुख दिख रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सबसे लोकप्रिय बिटकॉइन (Bitcoin) आज 5 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ फिर 50 हजार डॉलर के पार हो गया है.
coinmarketcap.com के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में बिटकॉइन आज करीब 5.5 फीसदी की तेजी के साथ 51,182.71 डॉलर के आसपास पहुंच गया.
इसी तरह इथीरियम Ethereum (ETH) करीब 5.75% फीसदी की तेजी के साथ 4,363.74 डॉलर तक पहुंच गया. टीथर Tether (USDT) 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 1 डॉलर तक पहुंच गया.
इन करेंसीज में शानदार बढ़त
एक अन्य क्रिप्टोकरेंसी BitTorrent (BTT) में आज 34.18% की शानदार तेजी आई और यह करीब 0.003276 डॉलर तक पहुंच गया. Polygon (MATIC) भी आज करीब 30.69% बढ़कर 2.40 डॉलर तक पहुंच गया.
Binance Coin करीब 7.20% तेजी के साथ 588.71 डॉलर के आसपास पहुंच गया. Dogecoin (DOGE) करीब 7.37% की तेजी के साथ 0.1791 डॉलर पर पहुंच गया. SHIBA INU (SHIB) करीब 8.11% की तेजी के साथ 0.00003771 डॉलर तक पहुंच गया.
CoinGecko के मुताबिक दुनिया भर में क्रिप्टो बाजार 5 फीसदी बढ़कर करीब 2.5 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच गया है. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में भारी गिरावट आई थी, क्योंकि अमेरिका में कई तरह की खबरों से सेंटिमेंट डाउन हो गया था. महंगाई बढ़ने की वजह से कई केंद्रीय बैंक मौद्रिक नीति को सख्त बना रहे हैं.